भाजपा को केंद्र की सत्ता से हटाने को ममता के नेतृत्व में गठबंधन बनाने का प्रयास हो रहा: अखिल गोगोई
By भाषा | Updated: August 8, 2021 20:40 IST2021-08-08T20:40:46+5:302021-08-08T20:40:46+5:30

भाजपा को केंद्र की सत्ता से हटाने को ममता के नेतृत्व में गठबंधन बनाने का प्रयास हो रहा: अखिल गोगोई
गुवाहाटी, आठ अगस्त रायजोर दल के प्रमुख अखिल गोगोई ने रविवार को कहा कि वर्ष 2024 में केंद्र की सत्ता से भाजपा को बेदखल करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में क्षेत्रीय दलों का गठबंधन बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
असम के निर्दलीय विधायक ने यह भी दावा किया कि बनर्जी ने उन्हें रायजोर दल का तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में विलय करने का निमंत्रण दिया है और इस संबंध में फैसला उनकी पार्टी की कार्यकारिणी की दिन में होने वाली बैठक में किये जाने की संभावना है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य क्षेत्रीय ताकतों का एक संघ बनाना है और 2024 में नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए ममता बनर्जी को अपने नेता के रूप में पेश करना है।’’
गोगोई ने दावा किया कि बनर्जी ने उन्हें रायजोर दल का पश्चिम बंगाल के सत्तारूढ़ दल में विलय होने पर टीएमसी की असम इकाई का अध्यक्ष पद देने का आश्वासन दिया है। गोगोई ने कहा कि इस मुद्दे पर टीएमसी और रायजोर दल के बीच तीन दौर की बातचीत हो चुकी है।
टीएमसी की असम इकाई के अध्यक्ष गोपीनाथ दास ने कहा कि कोलकाता में वार्ता हुई थी। उन्होंने कहा, '' रायजोर दल के साथ असम में कोई बातचीत नहीं हुई। मैडम (ममता बनर्जी) के साथ वार्ता जारी है।''
वर्तमान में असम विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं है।
गोगोई ने हाल में हुए असम विधानसभा चुनाव में शिवसागर सीट से जीत दर्ज की थी। असम विधानसभा के इतिहास में वह पहले ऐसे व्यक्ति बने थे, जिसने जेल में रहते हुए चुनाव जीता। असम में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन में भूमिका के आरोप में वह दिसंबर 2019 से ही जेल में बंद थे। विशेष एनआईए अदालत द्वारा सभी आरोपों से आरोप मुक्त किये जाने के बाद एक जुलाई 2021 को गोगाई जेल से बाहर आए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।