हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया गया

By भाषा | Updated: November 10, 2020 22:37 IST2020-11-10T22:37:23+5:302020-11-10T22:37:23+5:30

Educational institutions closed due to Kovid-19 status in Himachal Pradesh | हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया गया

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया गया

शिमला, 10 नवंबर कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने पंद्रह दिन के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया है।

एक मंत्री ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सात दिसंबर से 11 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को सुझाव भेजा जाएगा।

संसदीय मामलों के मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि यहां मंगलवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि 11 नवंबर से 25 नवंबर तक शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

भारद्वाज ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए सभी सरकारी तथा निजी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को छात्रों, शिक्षकों और गैर शिक्षण कार्यों से जुड़े कर्मचारियों को 11 नवंबर से 25 नवंबर तक विशेष अवकाश दिया गया है।

मार्च में लागू हुए लॉकडाउन के बाद हाल ही में शैक्षणिक संस्थानों को खोला गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Educational institutions closed due to Kovid-19 status in Himachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे