शिक्षा क्षेत्र को कोविड-19 से सबसे अधिक नुकसान, शिक्षण के फासले को कम करने की जरूरत: सिसोदिया

By भाषा | Updated: July 1, 2021 18:49 IST2021-07-01T18:49:10+5:302021-07-01T18:49:10+5:30

Education sector suffers the most from Kovid-19, need to reduce education gap: Sisodia | शिक्षा क्षेत्र को कोविड-19 से सबसे अधिक नुकसान, शिक्षण के फासले को कम करने की जरूरत: सिसोदिया

शिक्षा क्षेत्र को कोविड-19 से सबसे अधिक नुकसान, शिक्षण के फासले को कम करने की जरूरत: सिसोदिया

नयी दिल्ली, एक जुलाई कोविड-19 के चलते शिक्षा क्षेत्र को सबसे अधिक नुकसान होने का दावा करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को शिक्षण में इस अंतर को घटाने के लिए अध्यापन के वास्ते नयी पहलों पर बल दिया।

सिसोदिया ने यहां गुरू गोविंद सिंह इंद्रपस्थ विश्वविद्यालय में नये प्लेसमेंट सेंटर, ओपेन थियेटर एवं ऑडिटोरियम की आधारशिला रखते हुए कहा , ‘‘शिक्षा के क्षेत्र को महामारी के चलते सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है। शिक्षण अंतर को घटाना सबसे मुश्किल परंतु अहम मिशन है।’’

उन्होंने कहा कि इस शिक्षण अंतर को कम करने के लिए साथ आने एवं अध्यापन के लिए नयी एवं बेहतर पहलुओं की जिम्मेदारी लेने की जरूरत है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कोविड-19 ने विद्यार्थियों में शिक्षण अंतर को बढ़ा दिया है और इस अंतर को घटाने के लिए हमें अपने अध्यापन एवं शिक्षण में नूतन पहलों को अपनाना होगा। हमें यह तय करना होगा कि क्या हम अपने बच्चों को पुराने एवं घिसे-पिटे तरीके जारी रखना है या फिर उन्हें असल में यह बताना है कि चीजें कैसे सीखें। ’’

कोविड के दौरान विविध पहलों की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि दुनियाभर में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापन की दो प्रविधियां अपनायी गयी हैं-- पहले में चार-पांच पुस्तकों से सामग्री पढ़ायी जाती है और दूसरे में बच्चों को पुस्तकों की सामग्री के कुछ हिस्से से नमूने लेकर सीखने के लिए उन्हें पढ़ाया जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ अध्यापन को पहले तरीके को हमारे देश के ज्यादातर विश्वविद्यालयों में अपनाया जाता है जबकि दूसरी प्रविधि विकसित देशों में अपनायी जाती है। कोविड-19 ने हमें अध्यापन के दूसरे तरीके अपनाने और विद्यार्थियों को ‘कैसे सीखें’ बताने की चुनौती हम पर डाली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Education sector suffers the most from Kovid-19, need to reduce education gap: Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे