शिक्षा मंत्रालय ने ऑनलाइन शिक्षा संबंधी कंपनियों से जुड़ने के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी

By भाषा | Updated: December 23, 2021 23:00 IST2021-12-23T23:00:13+5:302021-12-23T23:00:13+5:30

Education Ministry advised to be careful while joining online education related companies | शिक्षा मंत्रालय ने ऑनलाइन शिक्षा संबंधी कंपनियों से जुड़ने के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी

शिक्षा मंत्रालय ने ऑनलाइन शिक्षा संबंधी कंपनियों से जुड़ने के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर शिक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को ऑनलाइन शिक्षा विकल्प उपलब्ध कराने संबंधी कंपनियों से जुड़े अभिभावकों और छात्रों को एक विस्तृत परामर्श जारी कर अन्य बातों के अलावा भुगतान करते समय सावधानी बरतने के लिये कहा है।

परामर्श में उन्हें सदस्यता शुल्क के भुगतान के लिए ''ऑटो डेबिट'' (निर्धारित समय पर खुद ही राशि का खाते से कटना) विकल्प का उपयोग करने से बचने के लिए कहा गया है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के संज्ञान में आया है कि कुछ 'एड-टेक कंपनियां' अभिभावकों को मुफ्त सेवाएं देने की आड़ में लुभा रही हैं और इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (ईएफटी) दस्तावेज पर हस्ताक्षर करा रही हैं या ऑटो-डेबिट सुविधा को सक्रिय करवा रही हैं।''

मंत्रालय ने कहा कि शिक्षा में प्रौद्योगिकी के व्यापक प्रभाव को देखते हुए कई 'एड-टेक कंपनियां' ऑनलाइन तरीके से पाठ्यक्रम, शिक्षा संबंधी सामग्री, प्रतियोगी और अन्य परीक्षाओं के लिए कोचिंग की पेशकश शुरू की है।

मंत्रालय ने कहा कि अभिभावकों, छात्रों और स्कूली शिक्षा के सभी हितधारकों को ऐसी कंपनियों द्वारा दी जा रही ऑनलाइन सामग्री और कोचिंग का चयन करते समय सावधान रहना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Education Ministry advised to be careful while joining online education related companies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे