राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा तैयार करने वाली समिति के प्रमुख से शिक्षा मंत्री ने की मुलाकात
By भाषा | Updated: July 28, 2021 23:03 IST2021-07-28T23:03:58+5:302021-07-28T23:03:58+5:30

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा तैयार करने वाली समिति के प्रमुख से शिक्षा मंत्री ने की मुलाकात
नयी दिल्ली, 28 जुलाई केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को प्रख्यात वैज्ञानिक के. कस्तूरीरंगन से मुलाकात की जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा तैयार करने वाली समिति के प्रमुख थे।
प्रधान ने ट्वीट किया, “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अध्यक्ष पद्म विभूषण डॉ के. कस्तूरीरंगन से मुलाकात कर खुशी हुई। भारत को एक प्रखर ज्ञान आधारित समाज बनाने और एनईपी में 21 वीं सदी के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए शिक्षा व्यवस्था बनाने हेतु उनके विचारों से लाभान्वित हुआ।”
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के एक साल पूरा होने की पूर्व संध्या पर प्रधान ने कस्तूरीरंगन से भेंट की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।