'शिक्षा कोई व्यवसाय नहीं है', फीस के लिए रोती हुई छात्रा का वीडियो साझा करते हुए बोले बीजेपी सांसद

By रुस्तम राणा | Published: October 18, 2022 07:36 PM2022-10-18T19:36:55+5:302022-10-18T19:38:55+5:30

वीडियो को शेयर करते हुए पीलीभीत से भाजपा सांसद ने भावुक शब्दों में लिखा है, "इस बेटी के आंसू उन लाखों बच्चों की संयुक्त पीड़ा बता रहे हैं जिन्हें फीस न जमा होने के कारण उपहास झेलना पड़ता है।

'Education is not business' says Varun Gandhi shares clip of UP student crying over fees | 'शिक्षा कोई व्यवसाय नहीं है', फीस के लिए रोती हुई छात्रा का वीडियो साझा करते हुए बोले बीजेपी सांसद

'शिक्षा कोई व्यवसाय नहीं है', फीस के लिए रोती हुई छात्रा का वीडियो साझा करते हुए बोले बीजेपी सांसद

Highlightsबीजेपी सांसद ने कहा - निजी संस्थान मानवता न भूलें, शिक्षा व्यापार नहीं हैबोले- आर्थिक तंगी बच्चों की शिक्षा में रोड़ा ना बने यह हर जिले के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी हैवीडियो उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बांगरमऊ के पास दूरदराज के गांव टोला की है

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने ट्विटर पर मंगलवार को रोती हुई एक छात्रा का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में छात्रा फीस नहीं जमा होने पर स्कूल वालों ने पेपर में बैठने नहीं दिया और इसी दर्द को बयान कर रही है। 

वीडियो को शेयर करते हुए पीलीभीत से भाजपा सांसद ने भावुक शब्दों में लिखा है, इस बेटी के आंसू उन लाखों बच्चों की संयुक्त पीड़ा बता रहे हैं जिन्हें फीस न जमा होने के कारण उपहास झेलना पड़ता है। आगे भाजपा सांसद ने लिखा, आर्थिक तंगी बच्चों की शिक्षा में रोड़ा ना बने यह हर जिले के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी है। निजी संस्थान मानवता न भूलें, शिक्षा व्यापार नहीं है। 

वीडियो में फीस जमा न होने के चलते स्कूल द्वारा छात्रा को अर्ध वार्षिक परीक्षा में नहीं बैठने देने के कारण रोते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बांगरमऊ के पास दूरदराज के गांव टोला की बतायी जा रही है। छठी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा में से एक अपूर्वा सिंह ने कहा, "मैंने (स्कूल प्रशासन से) कहा था कि पापा आज फीस लेकर आएंगे, लेकिन उन्होंने हमें बाहर कर दिया।"

Web Title: 'Education is not business' says Varun Gandhi shares clip of UP student crying over fees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे