राष्ट्रीय चरित्र निर्माण एवं विकास के लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण साधन है : शिक्षा राज्य मंत्री

By भाषा | Updated: September 8, 2021 16:31 IST2021-09-08T16:31:19+5:302021-09-08T16:31:19+5:30

Education is an important tool for national character building and development: Minister of State for Education | राष्ट्रीय चरित्र निर्माण एवं विकास के लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण साधन है : शिक्षा राज्य मंत्री

राष्ट्रीय चरित्र निर्माण एवं विकास के लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण साधन है : शिक्षा राज्य मंत्री

नयी दिल्ली, आठ सितंबर शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बुधवार को कहा कि राष्ट्र का विकास शिक्षा पर निर्भर है क्योंकि शिक्षा राष्ट्रीय चरित्र निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण साधन है, ऐसे में बच्चों का क्षमता निर्माण जरूरी है।

शिक्षा राज्य मंत्री ने ‘गुणवत्ता एवं संधारणीय स्‍कूल : भारत में स्‍कूलों से शिक्षण’ पर एक तकनीकी सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही । राष्ट्रीय शिक्षा नीति समिति के अध्यक्ष डॉ. के कस्तूरीरंगन ने इस सत्र की अध्यक्षता की। इसमें एनसीईआरटी के पूर्व निदेशक प्रो. जे एस राजपूत ने हिस्सा लिया ।

शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि यह जरूरी है कि शिक्षक और बच्चे दोनों एक साथ सीखें।

अन्नपूर्णा देवी ने स्थानीय कौशल सीखने पर जोर दिया और कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा को अधिक प्रासंगिक बनाने के लिए अनुभव आधारित शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।

इस अवसर पर डा. के कस्तूरीरंगन ने इस सम्मेलन के आयोजन में शिक्षा मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की ।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रकोप के कारण कुछ व्यवधानों के साथ-साथ बच्चों में शिक्षण का ह्रास हुआ और उम्मीद है कि सम्मेलन के दौरान इनमें से कई समस्‍याओं और चुनौतियों का समाधान किया जाएगा।

कस्तूरीरंगन ने इस संबंध में चार मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करने पर जोर दिया जिसमें पहला, आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता और दूसरा, सभी बच्चों को स्कूल में बनाए रखने के लिए सामुदायिक जुड़ाव और समर्थन की जरूरत बतायी।

उन्होंने कहा कि तीसरा विषय पाठ्यचर्या में सुधार लाना है, जिसके संबंध में एनईपी बोझ को कम करने पर ध्यान केन्द्रित करता है और चौथा मुद्दा उन शिक्षकों से संबंधित है जो शिक्षा प्रणाली के केन्‍द्र में हैं और सीखने के ह्रास की खाई को पाटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Education is an important tool for national character building and development: Minister of State for Education

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे