"ईडी का समन अवैध, मुझे चुनाव प्रचार से रोकने के लिए भाजपा की साजिश है", अरविंद केजरीवाल ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 2, 2023 10:09 AM2023-11-02T10:09:57+5:302023-11-02T10:13:18+5:30

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ के लिए भेजे गये समन को अवैध बताया है।

"ED's summons is illegal, it is a conspiracy by BJP to stop me from campaigning", Arvind Kejriwal said | "ईडी का समन अवैध, मुझे चुनाव प्रचार से रोकने के लिए भाजपा की साजिश है", अरविंद केजरीवाल ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने ईडी द्वारा पूछताछ के लिए भेजे गये समन को बताया अवैध केजरीवाल ने कहा कि ईडी समन वापस ले, यह राजनीति से प्रेरित हैयह समन भाजपा के इशारे पर भेजा गया है ताकि मुझे चुनाव प्रचार से रोका जा सके

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ के लिए भेजे गये समन को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अवैध बताया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को ईडी के सामने पेश होना है। लेकिन उससे पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा, “ईडी का समन अवैध और राजनीति से प्रेरित है। यह समन सीधे तौर पर भाजपा के इशारे पर भेजा गया है। यह मुझे इसलिए भेजा गया है ताकि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए न जा सकूं। ईडी को तुरंत अपना नोटिस वापस लेना चाहिए।”

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक अरविंद केजरीवाल के इस बयान से स्पष्ट नहीं है कि क्या वो आज पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होंगे या फिर नहीं।

वहीं आम आदमी पार्टी ने बीते बुधवार को कहा कि उसे पता चला है कि ईडी पूछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेगी। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उस स्थिति में पार्टी और दिल्ली सरकार जेल से चलेगी।

इसके साथ ही पार्टी ने स्पष्ट किया कि उसने गुरुवार को केजरीवाल की गिरफ्तारी की संभावना को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने प्लॉन बी भी तैयार रखा है।

खबरों के मुताबिक गुरुवार को आम आदमी पार्टी के एक और मंत्री राजकुमार आनंद मनी लॉन्ड्रिंग जांच में ईडी के रडार पर आए गये हैं। हालांकि, ईडी ने यह साफ नहीं किया कि मंत्री राजकुमार आनंद के यहां मारे गये छापों का शराब नीति से कोई लेना-देना है या नहीं।

वहीं सीएम केजरीवाल को भेजे समन पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आप को यह समझना चाहिए कि आज अरविंद केजरीवाल के नाटक का समय नहीं है बल्कि उन्हें जाकर ईडी को जवाब देना चाहिए।

शहजाद पूनावाला ने कहा, "क्या अदालतें आपके खिलाफ हैं? क्या सुप्रीम कोर्ट आपके खिलाफ बदले की कार्रवाई कर रहा है? और जब कांग्रेस नेता बयान जारी करते हैं कि केजरीवाल शराब घोटाले के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार हैं, तो क्या वे भी आपके खिलाफ प्रतिशोध की भावना रखते हैं।"

मालूम हो कि शराब नीति में आप के खिलाफ मामला तब और मजबूत हो गया, जब सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसौदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली बीजेपी के नेता मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Web Title: "ED's summons is illegal, it is a conspiracy by BJP to stop me from campaigning", Arvind Kejriwal said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे