ईडीएमसी ने रेस्तरांओं को खुली जगह या छत के इस्तेमाल की सशर्त अनुमति के लिए नीति जारी की

By भाषा | Updated: September 18, 2021 20:46 IST2021-09-18T20:46:56+5:302021-09-18T20:46:56+5:30

EDMC issues policy for conditional permission for restaurants to use open space or terrace | ईडीएमसी ने रेस्तरांओं को खुली जगह या छत के इस्तेमाल की सशर्त अनुमति के लिए नीति जारी की

ईडीएमसी ने रेस्तरांओं को खुली जगह या छत के इस्तेमाल की सशर्त अनुमति के लिए नीति जारी की

नयी दिल्ली, 18 सितंबर पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) ने लाइसेंसप्राप्त रेस्तरांओं को उनकी खुली जगह और छत को सेवाक्षेत्र के रूप में विभिन्न शर्तों के साथ इस्तेमाल करने की अनुमति देने के लिए एक नीति तैयार की है।

निगम की स्थायी समिति के प्रमुख बीर सिंह पंवार ने कहा कि समिति की पूर्वानुमति के साथ यह नीति लायी गयी है। उन्होंने कहा कि इस नीति के अनुसार लाइसेंसप्राप्त रेस्तरांओं को कई शर्तों के साथ उनकी खुली जगह और छत को भोजन परोसने के वास्ते सेवाक्षेत्र के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति होगी।

एक शर्त यह है कि खुली जगह के इस्तेमाल की अनुमति होगी तथा इस क्षेत्र पर अस्थायी एवं स्थायी छत नहीं होनी चाहिए। पवार ने कहा कि उस स्थान पर किसी प्रकार का खाना पकाने या वहां ग्राहकों को शराब परोसे जाने की इजाजत नहीं होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ ईडीएमसी नीति किराया अनुबंध के अनुरूप होगी यदि भूस्वामी एवं रेस्तरां मालिक भिन्न लोग हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EDMC issues policy for conditional permission for restaurants to use open space or terrace

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे