तृणमूल नेताओं की "अवैध" संपत्ति का पता लगाएगा ईडी, किसी को बख्शा नहीं जाएगाः दिलीप घोष

By भाषा | Published: November 17, 2020 06:52 PM2020-11-17T18:52:16+5:302020-11-17T18:52:16+5:30

ED will detect "illegal" property of Trinamool leaders, no one will be spared: Dilip Ghosh | तृणमूल नेताओं की "अवैध" संपत्ति का पता लगाएगा ईडी, किसी को बख्शा नहीं जाएगाः दिलीप घोष

तृणमूल नेताओं की "अवैध" संपत्ति का पता लगाएगा ईडी, किसी को बख्शा नहीं जाएगाः दिलीप घोष

कोलकाता, 17 नवंबर पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने मगंलवार को यह आरोप लगा कर एक नए विवाद को जन्म दे दिया कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने "अवैध" संपत्ति अर्जित की है जिसका पता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लगाएगा और दोषियों को अपनी " बची हुई जिंदगी सलाखों के पीछे गुजरानी" होगी।

कोलकाता में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं ने बहुत "अवैध पैसा कमाया है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।’’

भाजपा नेता ने कहा, " ईडी अवैध धन और संपत्ति का पता लगाएगा। तृणमूल कांग्रेस के ये नेता अपनी बची हुई जिंदगी सलाखों के पीछे गुजारेंगे।"

घोष की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय ने कहा, " ऐसे बयानों से साबित होता है कि कैसे भाजपा अपने राजनीतिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करती है। "

उन्होंने कहा, " ईडी और सीबीआई बंगाल में कई मामलों की कई वर्षों से जांच कर रही है, लेकिन आज की तारीख तक कुछ नहीं हुआ है। दिलीप घोष को पार्टी काडर में ऊर्जा भरने के लिए ऐसी हास्यास्पद टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। "

अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए, भाजपा नेता घोष ने कहा कि केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करेंगे और राज्य का हर शख्स स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेगा।

घोष ने कहा, " मैं सबको आश्वस्त करना चाहता हूं कि केंद्र सरकार आपके साथ है। केंद्रीय बल राज्य विधानसभा के स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराएंगे। लोग बिना किसी डर के अपना लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग कर सकेंगे। राज्य पुलिस के कर्मियों को मतदान केंद्रों के समीप नहीं जाने दिया जाएगा। "

उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का एक तबका अब भी भाजपा कार्यकर्ताओं और आम आदमी पर " हमले कर रहा है और उन्हें आतंकित" कर रहा है।

घोष ने दावा किया तृणमूल कांग्रेस की सरकार के दिन गिनती के हैं।

विधानसभा चुनाव की रणनीति पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का विशेष ध्यान सोशल मीडिया के जरिए प्रचार करने का है और इसलिए भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय को राज्य का सह प्रभारी बनाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED will detect "illegal" property of Trinamool leaders, no one will be spared: Dilip Ghosh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे