नाइक आत्महत्या मामले में कड़े रुख के चलते शिवसेना विधायक को ईडी ने बनाया निशाना: राउत

By भाषा | Updated: November 24, 2020 21:03 IST2020-11-24T21:03:22+5:302020-11-24T21:03:22+5:30

ED targets Shiv Sena MLA due to tough stand in Naik suicide case: Raut | नाइक आत्महत्या मामले में कड़े रुख के चलते शिवसेना विधायक को ईडी ने बनाया निशाना: राउत

नाइक आत्महत्या मामले में कड़े रुख के चलते शिवसेना विधायक को ईडी ने बनाया निशाना: राउत

मुंबई, 24 नवंबर शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि पार्टी विधायक प्रताप सरनाईक के एक ‘‘टेलीविजन चैनल’’ के खिलाफ और वास्तुकार अन्वय नाइक की आत्महत्या के मामले में कड़ा रुख अपनाने के कारण ईडी ने ‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्तियों पर छापेमारी की।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि ‘‘भले ही वह एजेंसियों के जरिए कितना भी डर फैलाए या दबाव बनाए’’, उसे (भाजपा) अगले 25 साल तक महाराष्ट्र में सत्ता में आने का ख्वाब देखना बंद कर देना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार या उसके नेता किसी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे।’’

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले में दिन में मुंबई और निकटवर्ती ठाणे में सरनाईक के विभिन्न परिसरों पर छापा मारा था।

प्रताप सरनाईक ने शाम को राउत से मुलाकात की थी।

राउत ने कहा कि सरनाईक ने उन्हें बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है, उनके खिलाफ ईडी ने किस मामले में कार्रवाई की है।

शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यदि आपने आज शुरुआत की है, तो हमें इसे खत्म करना आता है।’’

राउत ने कहा, ‘‘सरनाईक ने एक चैनल के खिलाफ और अन्वय नाइक आत्महत्या मामले में कड़ा रुख अपनाया था। इसलिए यह दमनकारी कदम उठाया गया... पूरी शिवसेना सरनाईक के साथ है। ईडी की कार्रवाई राजनीतिक मामला है।’’

सरनाईक (56) ठाणे के ओवाला-मजीवाडा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने पत्र लिखकर रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ दर्ज नाइक को आत्महत्या के लिए कथित रूप से उकसाने के 2018 के एक मामले को फिर से खोलने की मांग की थी। गोस्वामी इस समय जमानत पर हैं।

सरनाईक ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए महाराष्ट्र विधानसभा में एक सर्वसम्मत प्रस्ताव लाए जाने की भी मांग की थी।

राउत ने कहा, ‘‘यह कार्रवाई निश्चित रूप से राजनीतिक प्रतिशोध है। ईडी या किसी अन्य एजेंसी को किसी राजनीतिक पार्टी की शाखा के रूप में काम नहीं करना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि सरनाईक की संपत्ति पर उस समय छापेमारी की गई, जब वह घर पर नहीं थे।

राउत ने कहा कि चाहे जितने भी नोटिस जारी किये जाएं, महाराष्ट्र में केवल सत्य की विजय होगी।

राउत ने यह भी कहा कि किसी एजेंसी द्वारा जांच करने पर पाबंदी नहीं है और साक्ष्य मौजूद होने पर वह कार्रवाई कर सकती है।

उन्होंने कहा, “लेकिन यदि आप राज्य सरकार के लोगों को मानसिक रूप से परेशान करना चाहते हैं, तो यह दांव उल्टा पड़ेगा। मुझे लगता है कि इसका समय आ रहा है।”

राउत ने कहा, ‘‘भले ही सीबीआई हो या ईडी.. हमारी सरकार, विधायक एवं नेता किसी भी हाल में किसी के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे। हम संघर्ष जारी रखेंगे।’’

उन्होंने कहा कि जो लोग दबाव बनाने के लिए (केंद्रीय) एजेंसियों का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं या विधायकों का मनोबल गिराना चाहते हैं, उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि यह ‘‘छत्रपति शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र’’ है।

राउत ने कहा कि यदि ईडी पार्टी के हर विधायक, सांसद या नेता के आवास के बाहर भी अपना कार्यालय खोल लेती है, तो भी शिवसेना नहीं डरेगी।

उन्होंने कहा कि ईडी ‘‘जिस पार्टी के आदेश के तहत काम कर रही है’’, वह उसके 100 लोगों के कारोबारों और उनके धनशोधन के तरीकों के बारे में सूची सौंप सकते हैं।

राउत ने कहा कि यदि केंद्रीय जांच एजेंसियां, न्यायपालिका एवं कानून सत्तासीन लोगों के ‘‘दास या नौकर’’ की तरह व्यवहार करते हैं, तब भी शिवसेना ‘‘को कोई परवाह नहीं’’ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED targets Shiv Sena MLA due to tough stand in Naik suicide case: Raut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे