डी के शिवकुमार की पुत्री ऐश्वर्या को ED ने समन भेजा, सिंगापुर में निवेश पर पूछताछ
By भाषा | Updated: September 10, 2019 20:33 IST2019-09-10T20:33:45+5:302019-09-10T20:33:45+5:30
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि ऐश्वर्या से 12 सितंबर को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा गया है। ऐसी उम्मीद है कि धनशोधन रोकथाम कानून के तहत उनका बयान दर्ज किया जाएगा और उनका सामना वर्ष 2017 में पिता-पुत्री की सिंगापुर यात्रा से संबंधित दस्तावेजों व शिवकुमार द्वारा दिए गए बयानों से कराया जाएगा।

बेंगलुरु की एक अदालत में आयकर विभाग द्वारा दायर आरोपपत्र के आधार पर ईडी ने यह मामला दर्ज किया था।
प्रवर्तन निदेशालय ने कर्नाटक के कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार के खिलाफ धनशोधन संबंधी जांच के क्रम में उनकी पुत्री ऐश्वर्या को समन भेजा है।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि ऐश्वर्या से 12 सितंबर को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा गया है। ऐसी उम्मीद है कि धनशोधन रोकथाम कानून के तहत उनका बयान दर्ज किया जाएगा और उनका सामना वर्ष 2017 में पिता-पुत्री की सिंगापुर यात्रा से संबंधित दस्तावेजों व शिवकुमार द्वारा दिए गए बयानों से कराया जाएगा।
Enforcement Directorate (ED) has sent a notice to DK Shivakumar’s daughter in connection with the money laundering case against him. (File pic) pic.twitter.com/tzbGbG5X0c
— ANI (@ANI) September 10, 2019
कांग्रेस नेता एवं कर्नाटक के पूर्व कैबिनेट मंत्री को ईडी ने गत तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था और वह एजेंसी की हिरासत में हैं। केंद्रीय एजेंसी ने पिछले साल सितंबर में शिवकुमार और नयी दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन के कर्मचारी हनुमंतैया तथा अन्य के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया था।
शिवकुमार तथा अन्य के खिलाफ कर वंचना और हवाला लेन-देन के आरोपों में बेंगलुरु की एक अदालत में आयकर विभाग द्वारा दायर आरोपपत्र के आधार पर ईडी ने यह मामला दर्ज किया था।