ईडी ने यूनिटेक के 30 करोड़ रुपये की कीमत वाले नोएडा के भूखंड जब्त किए

By भाषा | Updated: September 30, 2021 21:50 IST2021-09-30T21:50:25+5:302021-09-30T21:50:25+5:30

ED seizes Unitech's Noida plots worth Rs 30 crore | ईडी ने यूनिटेक के 30 करोड़ रुपये की कीमत वाले नोएडा के भूखंड जब्त किए

ईडी ने यूनिटेक के 30 करोड़ रुपये की कीमत वाले नोएडा के भूखंड जब्त किए

नयी दिल्ली, 30 सितंबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने यूनिटेक समूह के खिलाफ धन शोधन की अपनी जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के नोएडा में 30 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के दो दर्जन से अधिक भूखंड जब्त किए हैं।

कुल 30.29 करोड़ रुपये के 29 भूखंडों को धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अस्थायी रूप से संलग्न किया गया है और ये भूखंड नोएडा के सेक्टर-96 और 98 में स्थित हैं।

ईडी ने एक बयान में कहा, ''ये भूखंड यूनिटेक समूह के प्रवर्तक चंद्रा बंधुओं (संजय चंद्रा और अजय चंद्रा) द्वारा कार्नोस्टी मैनेजमेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (सीएमपीएल) को अवैध रूप से आवंटित किए गए थे। उक्त खरीद के लिए घर खरीदारों से एकत्रित राशि का उपयोग किया गया था।''

ईडी ने कहा कि उसे इस मामले में अब तक 7,638 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की धोखाधड़ी का पता चला है जिसमें से एजेंसी ने अब तक 672.52 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED seizes Unitech's Noida plots worth Rs 30 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे