धन शोधन के मामले में ईडी ने पूर्व विधायक की जमीन, करोड़ों की कीमत वाली खेल अकादमी जब्त की
By भाषा | Updated: August 17, 2021 22:55 IST2021-08-17T22:55:09+5:302021-08-17T22:55:09+5:30

धन शोधन के मामले में ईडी ने पूर्व विधायक की जमीन, करोड़ों की कीमत वाली खेल अकादमी जब्त की
प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को बताया कि पनवेल के एक सहकारी बैंक से जुड़े 512 करोड़ रुपये से ज्यादा की कथित धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन के मामले में उसने महाराष्ट्र के पूर्व विधायक विवेकानंद शंकर पाटिल की करोड़ों रुपये कीमत की खेल अकादमी और जमीनें मंगलवार को जब्त की है। केन्द्रीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि धन शोधन निषेध कानून के तहत पनवेल स्थित ‘करनाल खेल अकादमी और जमीन के कई टुकड़ों’ को जब्त करने का एक अंतरिम आदेश जारी किया गया है। यह अकादमी कई एकड़ जमीन में फैली हुई है और वहां तैराकी, विभिन्न एथलेटिक्स और खेल गतिविधियों की सुविधा है। पूर्व विधायक की जब्त की गई अचल संपत्तियों की कीमत करीब 234 करोड़ रुपये है। ईडी ने पिछले ही सप्ताह धन शोधन के इस मामले में पाटिल और अन्य के खिलाफ विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। चार बार विधायक रह चुके 66 वर्षीय पाटिल को एजेंसी ने जून में गिरफ्तार किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।