ईडी ने धन शोधन मामले में कथित ठग का बंगला, कीमती कारें जब्त कीं

By भाषा | Updated: August 23, 2021 23:54 IST2021-08-23T23:54:21+5:302021-08-23T23:54:21+5:30

ED seizes bungalow, valuable cars of alleged thug in money laundering case | ईडी ने धन शोधन मामले में कथित ठग का बंगला, कीमती कारें जब्त कीं

ईडी ने धन शोधन मामले में कथित ठग का बंगला, कीमती कारें जब्त कीं

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि उसने धन शोधन के एक मामले में कथित तौर पर करोड़ों रुपये की रंगदारी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर का चेन्नई में समुद्र तट के पास स्थित एक बंगला, 82.5 लाख रुपये नकद और एक दर्जन से अधिक कीमती कारों को जब्त किया है। एजेंसी ने चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर धन शोधन का मामला दर्ज किया था। केंद्रीय एजेंसी ने ट्विटर पर कहा, '' ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर मामले में चेन्नई में समुद्र तट के करीब स्थित एक आलीशान बंगला, 82.5 लाख रुपये नकद, दो किलो सोना, 16 शानदार कारें और अन्य महंगे सामान जब्त किए हैं।'' चंद्रशेखर निर्वाचन आयोग (ईसी) रिश्वत मामले में भी आरोपी है और राष्ट्रीय राजधानी की रोहिणी जेल में बंद है। उसे हाल ही में दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने यहां के एक व्यवसायी से 50 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED seizes bungalow, valuable cars of alleged thug in money laundering case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे