ईडी ने फर्जी डिग्री मामले में मानव भारती विश्वविद्यालय समूह की 194 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

By भाषा | Updated: January 30, 2021 01:34 IST2021-01-30T01:34:31+5:302021-01-30T01:34:31+5:30

ED seizes assets worth Rs 194 crore of Manav Bharati University Group in fake degree case | ईडी ने फर्जी डिग्री मामले में मानव भारती विश्वविद्यालय समूह की 194 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

ईडी ने फर्जी डिग्री मामले में मानव भारती विश्वविद्यालय समूह की 194 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

नयी दिल्ली, 29 जनवरी प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल हिमाचल प्रदेश में सामने आए एक कथित फर्जी डिग्री घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में मानव भारती विश्वविद्यालय और इसके सहयोगियों तथा इसके प्रमोटरों से संबंधित 194 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है।

इसमें कहा गया है कि अनंतिम रूप से संलग्न संपत्तियां हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में भूमि, आवासीय घर और वाणिज्यिक भवनों के रूप में हैं जो 186.44 करोड़ रुपये और 7.72 करोड़ रुपये के छह सावधि जमा हैं।

ये संपत्तियां सोलन स्थित मानव भारती विश्वविद्यालय (एमबीयू), माधव विश्वविद्यालय, मानव भारती चैरिटेबल ट्रस्ट और ट्रस्ट के अध्यक्ष राज कुमार राणा के नाम पर हैं।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त की गई परिसंपत्तियों का कुल मूल्य 194.17 करोड़ रुपये है।

ईडी ने पिछले साल राज्य पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर कार्रवाई करने के बाद आरोपी के खिलाफ धन शोधन रोकथाम अधिनियम की धाराओं के के तहत मामला दर्ज किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED seizes assets worth Rs 194 crore of Manav Bharati University Group in fake degree case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे