लालू प्रसाद की बढ़ी मुश्किलें, ईडी से सील किया पटना में बन रहा मॉल

By पल्लवी कुमारी | Published: June 12, 2018 07:19 PM2018-06-12T19:19:31+5:302018-06-12T19:19:31+5:30

इससे पहले भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने पटना के बेली रोड पर लालू यादव परिवार के बन रहे चर्चित मॉल के निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी

Ed seized under construction mall of RJD lalu prasad yadav and family in patna | लालू प्रसाद की बढ़ी मुश्किलें, ईडी से सील किया पटना में बन रहा मॉल

लालू प्रसाद की बढ़ी मुश्किलें, ईडी से सील किया पटना में बन रहा मॉल

पटना, 12 जून:  आरजेडी अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें अब बढ़ने वाली है। कुछ दिनों पहले पार्टी में तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव को लेकर कलह चल रही थी। उसके बाद अब पटना के दानापुर में बने रहे निर्माणाधीन मॉल को इडी ने सील कर दिया है।

इससे पहले भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने पटना के बेली रोड पर लालू यादव परिवार के बन रहे चर्चित मॉल के निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। बता दें कि इस मॉल का निर्माण उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 750 करोड़ की लागत से 115 कट्ठा में यह मॉल बनवा रहे थे। यह बिहार का सबसे बड़ा मॉल बनने वाले थे।

आत्महत्या से कुछ घंटे पहले तक एक्टिव था भैय्यू महाराज का फेसबुक, ये हैं आखिरी 5 एफबी पोस्ट

यह 115 कट्ठा जमीन राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के नाम पर था। न का सर्किल रेट 44.7 करोड़ रुपए है। लेकिन इसे लालू यादव की कंपनी लारा प्रोजेक्ट ने वर्ष 2005-06 में महज 65 लाख रुपए में खरीदी थी।

पटना बेली रोड के इस जमीन के बारे में सबसे पहले बीजेपी नेता और वर्तमान डिप्टी सीएम सुशील मोदी को पता चला था। उन्होंने जमीन पर मॉल बनने का काम शुरू होते ही इसकी मिट्टी 90 लाख रुपए में बिहार सरकार के पर्यावरण और वन विभाग को बेचने का आरोप लगाया था। इस मामले में ईडी तेजस्वी और राबड़ी से पूछताछ कर चुकी है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें। 

Web Title: Ed seized under construction mall of RJD lalu prasad yadav and family in patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे