ईडी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य अभियंता की संपत्तियां जब्त कीं

By भाषा | Updated: January 22, 2021 20:06 IST2021-01-22T20:06:33+5:302021-01-22T20:06:33+5:30

ED seized assets of former Chief Engineer of Chhattisgarh | ईडी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य अभियंता की संपत्तियां जब्त कीं

ईडी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य अभियंता की संपत्तियां जब्त कीं

नयी दिल्ली, 22 जनवरी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन से जुड़े एक मामले में छत्तीसगढ़ के जल संसाधन विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता की 5.45 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं।

यह संपत्तियां पूर्व सरकारी अधिकारी रामानंद दिव्या और उसके परिवार से संबंधित हैं।

ईडी ने एक बयान में कहा कि जब्त की गई संपत्तियों में छत्तीसगढ़ में कृषि भूमि के अलावा रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और जांजगीर-चांपा जिलों में भूखंड के साथ ही बैंक में जमा 55.95 लाख रुपये भी शामिल हैं।

केंद्रीय एजेंसी द्वारा धनशोधन रोकथाम अधिनियम के अंतर्गत दर्ज आपराधिक मामला राज्य की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की प्राथमिकी पर आधारित है।

ईडी के मुताबिक, जांच में पाया गया कि ''अचल संपत्तियां रामानंद दिव्या की पत्नी प्रियदर्शनी दिव्या और खुद उनके नाम पर खरीदी गईं।''

एजेंसी ने कहा, '' धन शोधन के माध्यम से ये संपत्तियां खरीदी गईं। कुछ मामलों में, संपत्ति सीधे नकद के तौर पर अथवा उनके और रिश्तेदारों के बैंक खातों में जमा राशि के जरिए खरीदी गई थी।''

उन्होंने दावा किया कि आरोपी और उसके परिवार के सदस्य इन नकद राशि के लेन-देन के स्रोत के बारे में नहीं बता पाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED seized assets of former Chief Engineer of Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे