ईडी ने पुणे स्थित कोऑपरेटिव बैंक से जुड़े धनशोधन मामले में छापेमारी की

By भाषा | Published: January 15, 2021 10:31 PM2021-01-15T22:31:30+5:302021-01-15T22:31:30+5:30

ED raids Pune-based co-operative bank in money laundering case | ईडी ने पुणे स्थित कोऑपरेटिव बैंक से जुड़े धनशोधन मामले में छापेमारी की

ईडी ने पुणे स्थित कोऑपरेटिव बैंक से जुड़े धनशोधन मामले में छापेमारी की

नयी दिल्ली, 15 जनवरी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को राकांपा के एक पूर्व विधान पार्षद से जुड़े एक कोऑपेरेटिव बैंक के खिलाफ धनशोधन संबंधी अपनी जांच के सिलसिले में महाराष्ट्र के पुणे जिले में और इसके आसपास के स्थानों पर छापेमारी की।

मामला 71 करोड़ रुपये के कथित फर्जीवाड़े से जुड़ा है।

केंद्रीय एजेंसी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि छापेमारी शिवाजीराव भोसले कोऑपरेटिव बैंक के खिलाफ की गई जिसके प्रवर्तक राकांपा के पूर्व विधान परिषद सदस्य अनिल शिवाजीराव भोसले हैं।

इसने कहा कि छापेमारी के दौरान धनशोधन रोकथाम कानून के तहत डिजिटल साक्ष्यों सहित दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

पिछले साल पुणे पुलिस ने मामले में प्रमुख आरोपी भोसले, उनकी पत्नी और कुछ अन्य के खिलाफ फर्जीवाड़े तथा धोखाधड़ी के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की थी।

ईडी ने धनशोधन का मामला दाखिल करने के लिए इस प्राथमिकी का संज्ञान लिया था।

पुलिस ने मामले में भोसले को गिरफ्तार किया था जो अभी जेल में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED raids Pune-based co-operative bank in money laundering case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे