के कविता ने ईडी ने तीसरी बार की 10 घंटों तक पूछताछ, कविता ने सौंपे मोबाइल फोन

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 22, 2023 10:03 AM2023-03-22T10:03:22+5:302023-03-22T10:06:43+5:30

दिल्ली शराब नीति में हुए कथित घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने तीसरी बार लगभग 10 घंटों तक बीआरएस की वरिष्ठ नेत्री के कविता से मंगलवार को पूछताछ की। पूछताछ के दौरान कविता ने ईडी के वो मोबाइल सौंपें, जिनको लेकर जांच एजेंसी का मानना है कि दिल्ली शराब घोटाले में साउथ कार्टेल की डील उन्हीं मोबाइल फोन के जरिये हुई है।

ED questioned K Kavita for the third time for 10 hours, Kavita handed over her mobile phone | के कविता ने ईडी ने तीसरी बार की 10 घंटों तक पूछताछ, कविता ने सौंपे मोबाइल फोन

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने बीआरएस की नेता के कविता से की तीसरी बार पूछताछ कविता ने 10 घंटों की पूछताछ से पहले ईडी को सौंपे सारे मोबाइल फोन्स ईडी का मानना है कि दिल्ली शराब घोटाले में साउथ कार्टेल की डील इन्हीं मोबाइल से हुई है

दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने भारत राष्ट्र समिति की वरिष्ठ नेत्री और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से दिल्ली शराब घोटाले में मंगलवार को तीसरी बार पूछताछ की। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से लगभग 10 घंटों तक यह पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान कविता ने ईडी के वो मोबाइल भी सौंप दिये, जिनको लेकर जांच एजेंसी का मानना है कि दिल्ली शराब घोटाले में साउथ कार्टेल की डील उन्हीं मोबाइल फोन के जरिये हुई है।

जानकारी के अनुसार कथित दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए कविता अपने पिता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के तुगलक रोड स्थित आधिकारिक बंगले से सुबह में करीब 11:30 बजे ईडी दफ्तर पहुंचीं और 10 घंटों की पूछताछ के बाद रात 9:40 बजे वहां से अपने आवास के लिए निकली थीं।

ईडी दफ्तर पहुंचने पर पत्रकारों को कुछ मोबाइल फोन्स दिखाते हुए कविता ने कहा कि ईडी उन्हें इन्हीं फोन्स की मांग कर रही है और वो उन्हें सौंपने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि दफ्तर में ईडी ने फोन्स को कविता से ले लिया। लेकिन ईड सूत्रों का कहना है कि जमा किये फोन्स से सारे डाटा को डिलीट कर दिया गया है।

मालूम हो कि इस पूछताछ से पहले ईडी ने सोमवार को भी कविता से 10 घंटों तक पूछताछ की थी। मंगलवार को कविता ने ईडी को पत्र लिखकर कहा कि लगातार और कई बार ईडी के सामने पेश होने और पूछताछ में सहयोग के बावजूद मैं अपने सभी पुराने फोन्स को सौंप रही हूं और पूछताछ के लिए व्यक्तिगत रूप से पेश हो रही हूं।

दिल्ली शराब घोटाले में कथिथ साउथ लॉबी को बेपर्दा करने में लगी हुई ईडी का आरोप है कि दिल्ली की आप सरकार द्वारा बनाई गई शराब नीति से दक्षिण के कुछ शराब माफियाओं को अनैतिक लाभ पहुंचा है। जिसमें के कविता और आंध्र में सत्ताधारी वाईआरएस कांग्रेस के एक सांसद की गंभीर संलिप्तता है। इसके साथ ही ईडी ने इस मामले में दक्षिण के कई लोगों  को गिरफ्तार भी किया है।

इनमें पी शरद चंद्र रेड्डी और गुरुग्राम के बिजनेसमेन अमित अरोड़ के साथ कथित तौर पर कविता की सांठगांठ होने की बात कही जा रही है। इतना ही नहीं हैदराबाद के व्यापारी अरुण रामचंद्रन पिल्लई से ईडी की गई पूछताछ में के कविता का नाम सामने आया है।

ईडी पुख्ता सबूत के साथ इस बात का दावा कर रही है कि दरअसल अरुण रामचंद्रन पिल्लई बीआरएस नेता कविता के एजेंट के तौर पर दिल्ली शराब घोटाले में शामिल हैं और पिल्लई उन्हीं के इशारे पर काम कर रहे थे। ईडी रामचंद्र पिल्लई को दिल्ली शराब घटाले का मुख्य साजिशकर्ता मान रही है।

Web Title: ED questioned K Kavita for the third time for 10 hours, Kavita handed over her mobile phone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे