बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी से पूछताछ कर रहे ईडी अधिकारी

By भाषा | Updated: November 7, 2021 17:51 IST2021-11-07T17:51:18+5:302021-11-07T17:51:18+5:30

ED officials interrogating Mukhtar Ansari, lodged in Banda Jail | बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी से पूछताछ कर रहे ईडी अधिकारी

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी से पूछताछ कर रहे ईडी अधिकारी

बांदा (उप्र), सात नवंबर उत्तरप्रदेश की बांदा जेल में बंद मऊ जिले के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का तीन सदस्यीय दल रविवार को दोपहर 12 बजे से पूछताछ कर रहा है।

बांदा जेल के जेलर प्रमोद तिवारी ने 'पीटीआई-भाषा' को शाम पांच बजे बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का तीन सदस्यीय दल जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से धनशोधन के एक मामले में दोपहर 12 बजे से लगातार पूछताछ कर रहा है।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, "हमें यह नहीं पता कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ कब और कहां धन शोधन का मामला दर्ज हुआ, लेकिन अदालत के आदेश पर ईडी अधिकारी यहां आए और पिछले पांच घंटे से अंसारी से पूछताछ कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED officials interrogating Mukhtar Ansari, lodged in Banda Jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे