अरविंद केजरीवाल को ईडी ने छठा समन जारी किया, 19 फरवरी को शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 14, 2024 06:04 PM2024-02-14T18:04:52+5:302024-02-14T18:06:10+5:30

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को 19 फरवरी को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी किए गए हर समन को नजरअंदाज करते आए हैं।

ED issues sixth summons to Arvind Kejriwal called for questioning in liquor scam case on February 19 | अरविंद केजरीवाल को ईडी ने छठा समन जारी किया, 19 फरवरी को शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsअरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फिर से समन जारी कियापूछताछ के लिए जारी किया जाने वाला यह प्रवर्तन निदेशालय का छठा समन हैकेजरीवाल को 19 फरवरी को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने  कथित शराब घोटाला मामले में फिर से समन जारी किया है। आप संयोजक को पूछताछ के लिए जारी किया जाने वाला यह प्रवर्तन निदेशालय का छठा समन है। 

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को 19 फरवरी को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी किए गए हर समन को नजरअंदाज करते आए हैं। लगातार समन को नजरअंदाज करने को लेकर ईडी कोर्ट भी पहुंची थी। ईडी की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली की एक अदालत ने पिछले सप्ताह केजरीवाल को 17 फरवरी को उसके समक्ष पेश के लिए कहा था। 

अदालत ने कहा था कि केजरीवाल प्रथमदृष्टया इसका अनुपालन करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य हैं। ससे पहले उन्हें इस साल तीन जनवरी, 18 जनवरी और दो फरवरी तथा 2023 में दो नवंबर एवं 21 दिसंबर को बुलाया गया था। केजरीवाल इसे बदले की कार्रवाई और समन को अवैध बताते रहे हैं।

भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) उनकी पार्टी से डरी हुई है और उसे बदनाम कर खत्म करना चाहती है। ‘आप’ ने पिछले 10 साल में देश में तेजी अपना दायरा बढ़ाया है। आप 10 साल का बच्चा है। यह छोटी सी पार्टी उसे (भाजपा को) चैन से सोने नहीं दे रही है। हम उनके सपनों में राक्षक की तरह आते हैं।’

बता दें कि अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार और पार्टी के कोषाध्यक्ष एन डी गुप्ता के परिसरों पर भी ईडी की टीम छापेमारी कर चुकी है। कथित शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले से ही जेल में हैं। 

Web Title: ED issues sixth summons to Arvind Kejriwal called for questioning in liquor scam case on February 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे