ED ने अनिल अंबानी, सुभाष चंद्रा सहित जेट एयरवेज के पूर्व अध्यक्ष नरेश गोयल को जारी किया समन, 19 मार्च को पेश होने के आदेश, Yes Bank से जुड़ा है मामला

By पल्लवी कुमारी | Published: March 16, 2020 08:41 PM2020-03-16T20:41:16+5:302020-03-16T20:41:16+5:30

मुंबई की विशेष अदालत ने धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर की प्रवर्तन निदेशालय को दी गई हिरासत अवधि सोमवार को 20 मार्च तक के लिए बढ़ा दी।

ED issues fresh summon Anil Amban, Subhash Chandra, Naresh Goyal Kapil Wadhawan for bad loans Yes Bank | ED ने अनिल अंबानी, सुभाष चंद्रा सहित जेट एयरवेज के पूर्व अध्यक्ष नरेश गोयल को जारी किया समन, 19 मार्च को पेश होने के आदेश, Yes Bank से जुड़ा है मामला

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार (19 मार्च) को पेश होने के लिए फ्रेश समन जारी किया है। अनिल अंबानी के अलावा एस्सेल समूह के सुभाष चंद्रा, जेट एयरवेज के पूर्व अध्यक्ष नरेश गोयल और DHFLके प्रवर्तक कपिल वधावन को भी समन जारी किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इनको येस बैंक (Yes Bank) के संस्थापक राणा कपूर द्वारा दिए गए बुरे ऋण के संबंध में है। 

मुंबई की विशेष अदालत ने धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर की प्रवर्तन निदेशालय को दी गई हिरासत अवधि सोमवार को 20 मार्च तक के लिए बढ़ा दी। निजी क्षेत्र के बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ को ईडी ने आठ मार्च को धन शोधन निषेध कानून के तहत गिरफ्तार किया क्योंकि वह कथित रूप से यस बैंक से जुड़े संकट की जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। शुरुआत में 62 वर्षीय कपूर को 11 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा गया था, फिर हिरासत की अवधि में विस्तार करते हुए उसे 16 मार्च तक कर लिया गया।

जांच एजेंसी के अनुरोध पर अदालत ने कपूर को 20 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया। इसबीच कपूर ने अदालत को बताया कि उसे आस्थमा और अवसाद की दिक्कत है। बैंकर ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ आपको बताना चाहता हूं कि मेरा परिवार इलाज मुहैया करा रहा है, लेकिन मैं नहीं जानता कि यह कब बिगड़ जाएगा।’’

Web Title: ED issues fresh summon Anil Amban, Subhash Chandra, Naresh Goyal Kapil Wadhawan for bad loans Yes Bank

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे