ईडी पीएफआई नेताओं की विदेश में संपत्ति होने के आरोपों की जांच कर रहा

By भाषा | Updated: December 11, 2021 21:16 IST2021-12-11T21:16:24+5:302021-12-11T21:16:24+5:30

ED is probing allegations of PFI leaders having assets abroad | ईडी पीएफआई नेताओं की विदेश में संपत्ति होने के आरोपों की जांच कर रहा

ईडी पीएफआई नेताओं की विदेश में संपत्ति होने के आरोपों की जांच कर रहा

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के नेताओं की अबू-धाबी में रेस्तरां सह बार सहित विदेश में कुछ संपत्ति होने के ‘आरोपों’ की जांच कर रहा है।

केंद्रीय एजेंसी यह जांच केरल में धनशोधन के मामले में संगठन के सदस्यों के ठिकानों पर हाल में मारे गए छापे के दौरान जब्त कुछ दस्तावेजों के बाद कर रही है।

ईडी ने शनिवार को यहां जारी बयान में कहा कि आठ दिसंबर को पीएफआई के सदस्य शफीक पेयथ के आवास जो संगठन इकाई एसडीपीआई पेरिंगाथुर, कन्नूर से जुडा है, पीएफआई के मलाप्पुरम में पेरमपादप्पु के डिविजनल अध्यक्ष बीपीअब्दुल रजाक, एर्णाकुलम के मुवाट्टुपुझा में पीएफआई नेता एमके अशरफ उर्फ तमर अशरफ/अशरफ खादर के मुन्नार के मनकुलम स्थित मुन्नार विला विस्टा परियोजना परिसर स्थित कार्यालय पर छापेमारी की कार्रवाई की गई थी।

बयान में बताया गया कि पीएफआई ने ‘‘ छापेमारी की कार्रवाई’ को बाधित करने की कोशिश की लेकिन एजेंसी को सीआरपीएफ के जवानों की सहायता मिली और इस दौरान ‘‘ अपराध में संलिप्तता का संकेत करने वाले दस्तावेज, डिजिटल उपकरण, विदेश से धन प्राप्त करने और विदेश में संपत्ति रखने के सबूत मिले।’’

ईडी ने बताया कि जब्त दस्तावेजों से संकेत मिला है कि पीएफआई मुन्नार विला विस्टा परियोजना सहित केरल में विभिन्न परियोजनाओं के जरिेये धनशोधन में संलिप्त है।

बयान में कहा, ‘‘पीएफआई नेताओं द्वारा अबूधाबी में बार सह रेस्तरां सहित विदेश में संपत्ति जमा करने के आरोप प्रवर्तन निदेशालय के संज्ञान में आए हैं जिसकी जांच की जा रही है।’’

छापेमारी के दिन पीएफआई के महासचिव ने वीडियो संदेश में दावा किया था कि ईडी की कार्रवाई उन्हें ‘प्रताड़ित’ करने के लिए है और संगठन ‘‘कानूनी और लोकतांत्रिक तरीके’ से इसके खिलाफ लड़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED is probing allegations of PFI leaders having assets abroad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे