ईडी ने एम्ब्राएर रक्षा सौदा धन शोधन मामले में आरोप पत्र दायर किया

By भाषा | Updated: December 9, 2020 16:46 IST2020-12-09T16:46:53+5:302020-12-09T16:46:53+5:30

ED filed chargesheet in Embraer defense deal money laundering case | ईडी ने एम्ब्राएर रक्षा सौदा धन शोधन मामले में आरोप पत्र दायर किया

ईडी ने एम्ब्राएर रक्षा सौदा धन शोधन मामले में आरोप पत्र दायर किया

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विमान निर्माता एम्ब्राएर के साथ पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के दौरान हुए रक्षा सौदे से जुड़े धन शोधन मामले में आरोप पत्र दायर किया है।

केंद्रीय एजेंसी ने बुधवार को बताया कि यहां धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की विशेष अदालत के सामने अभियोजन पक्ष की शिकायत दर्ज की गई। एजेंसी ने ब्राजील स्थित एम्ब्राएर एसए, इंटरडेव एविएशन सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड, केआरबीएल लिमिटेड, अनूप कुमार गुप्ता (केआरबीएल लिमिटेड के निदेशक), अनुराग पोटदार (अनूप कुमार गुप्ता के रिश्तेदार) और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

केआरबीएल लिमिटेड ‘इंडिया गेट बासमती राइस’ की निर्माता है।

यह मामला भारत में 20 करोड़ 80 लाख डॉलर का सौदा हासिल करने के लिए एम्ब्राएर द्वारा कथित रूप से कमीशन दिए जाने से जुड़ा है। ऐसा संदेह और आरोप है कि इस सौदे के लिए रिश्वत दी गई थी।

ईडी ने एक बयान में कहा कि उसकी जांच में पाया गया है कि ‘‘इम्ब्राएर एसए ब्राजील ने भारतीय वायु सेना को विमानों की आपूर्ति के लिए 21 करोड़ डॉलर का सौदा हासिल किया और यह करार अपने हक में कराने के लिए विपिन खन्ना नामक बिचौलिए को 57 लाख 60 हजार डॉलर का कमीशन दिया।’’

एजेंसी ने इस मामले में अब तक 16.29 करोड़ रुपए की सम्पत्ति जब्त की है।

ईडी ने ब्राजील की एम्ब्राएर एसए, रक्षा मंत्रालय के अज्ञात अधिकारियों, कथित बिचौलिए खन्ना, इंटरडेव एविएशन सर्विसेस और अन्य के खिलाफ दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी के अध्ययन के बाद पीएमएलए के तहत आपराधिक शिकायत दर्ज की थी।

जब यह सौदा हुआ था, उस समय केंद्र में संप्रग की सरकार थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED filed chargesheet in Embraer defense deal money laundering case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे