ईडी ने भागलपुर की तत्कालीन एडीएम जयश्री ठाकुर की 6.85 करोड़ की संपत्ति कर ली जब्त, सृजन घोटाले से भी जुड़े हैं तार

By दीप्ती कुमारी | Published: October 25, 2021 05:55 PM2021-10-25T17:55:43+5:302021-10-25T18:18:46+5:30

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भागलपुर की तत्कालीन एडीएम जयश्री ठाकुर की 6.85 करोड की संपत्ति जब्त कर ली है. उनके कुल 42 बैंक खातों को सील कर दिया गया है.

ED confiscated property worth 6.85 crores of the then ADM Jayshree Thakur of Bhagalpur, the strings are also related to the creation scam | ईडी ने भागलपुर की तत्कालीन एडीएम जयश्री ठाकुर की 6.85 करोड़ की संपत्ति कर ली जब्त, सृजन घोटाले से भी जुड़े हैं तार

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsभागलपुर की तत्कालीन एडीएम जयश्री ठाकुर की 6.85 करोड की संपत्ति जब्त जमीन अधिग्रहण की आड़ में गलत तरीके से करोड़ों रुपये की कमाई का आरोप2017 के अगस्त माह में पहले सृजन घोटाला के खुलासा

पटना : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भागलपुर की तत्कालीन एडीएम जयश्री ठाकुर की 6.85 करोड की संपत्ति जब्त कर ली है. उनके कुल 42 बैंक खातों को सील कर दिया गया है. जयश्री ठाकुर पर जमीन अधिग्रहण की आड़ में गलत तरीके से करोड़ों रुपये की कमाई करने का आरोप है.

बताया जा रहा है कि पूर्व एडीएम जयश्री ठाकुर के 42 बैंक खातों, 16 जमीन, एक फ्लैट और 15 इंशोरेंस पालिसी को जब्त किया गया है. इनके ऊपर पीएमएलए, 2002 एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. 2017 के अगस्त माह में सृजन घोटाले के खुलासे और फिर आरोपियों में जयश्री का नाम आने के बाद उन्हें नौकरी (सरकारी सेवा) से बर्खास्त किया गया था.

साल 2013 में ईओयू ने जयश्री के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. उनके ठिकानों पर छापेमारी भी की गई थी. जांच में पता चला कि ठाकुर के पास आय से अधिक संपत्ति जमा कर रखी है. जयश्री ठाकुर ने जमीन अधिग्रहण की आड़ में गलत तरीके से करोडों रुपये कमाई थी. खासकर बांका में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के पद पर तैनाती के दौरान जयश्री ठाकुर ने जमकर धांधली की थी.

दरअसल, जमीन अधिग्रहण होने से कुछ समय पहले जयश्री संबंधित एरिया की जमीन स्थानीय लोगों से औने-पौने कीमत पर खरीद लेती थी. बाद में सरकार द्वारा अधिग्रहण के समय उसी जमीन की 10 गुनी अधिक कीमत हासिल कर लेती थी. तफ्तीश में यह हकीकत सामने आने पर तब उनके खिलाफ सरकारी पद के दुरुपयोग का मामला भी दर्ज किया गया था. साथ ही जमीन के जरिए की गई 15 करोड़ से अधिक की काली कमाई भी जब्त की गई थी.सृजन घोटाले के खुलासे से काफी पहले ही ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) ने तत्कालीन भू अर्जन पदाधिकारी जयश्री ठाकुर के भ्रष्टाचार की पोल खोली थी.

सृजन घोटाला में नाम आने से चार साल पहले ही भ्रष्टाचार व आय से अधिक संपत्ति को लेकर पूर्व एडीएम जयश्री ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा संबंधित महकमों से की गई थी. लेकिन उनके खिलाफ कुछ हो नहीं पाया. लेकिन 2017 के अगस्त माह में पहले सृजन घोटाला के खुलासा और फिर आरोपियों में जयश्री का नाम आने के बाद उन्हें नौकरी (सरकारी सेवा) से बर्खास्त किया गया था. 2013 में ईओयू ने जयश्री के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. साथ ही उनके ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. जांच में पता चला कि ठाकुर ने सरकार को दी गई जानकारी में भी संपत्ति की असलियत छिपाई है. उल्लेखनीय है कि साल 2003 से 2014 के बीच हुए करीब एक हजार करोड़ से अधिक का सृजन घोटाला हुआ था.

Web Title: ED confiscated property worth 6.85 crores of the then ADM Jayshree Thakur of Bhagalpur, the strings are also related to the creation scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे