ईडी ने डच सरकार के साथ सहयोग के तहत 32 करोड़ रुपये का रिसॉर्ट कुर्क किया

By भाषा | Updated: November 2, 2021 01:13 IST2021-11-02T01:13:38+5:302021-11-02T01:13:38+5:30

ED attaches resort worth Rs 32 crore in collaboration with Dutch government | ईडी ने डच सरकार के साथ सहयोग के तहत 32 करोड़ रुपये का रिसॉर्ट कुर्क किया

ईडी ने डच सरकार के साथ सहयोग के तहत 32 करोड़ रुपये का रिसॉर्ट कुर्क किया

नयी दिल्ली, एक नवंबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन कानून के तहत पंजाब में करीब 32 करोड़ रुपये के एक रिसॉर्ट को कुर्क किया है। ईडी ने यह कार्रवाई भारत और नीदरलैंड के बीच कानूनी सहयोग के तहत की है। एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कई एकड़ में फैला 'काब्बाना रिज़ॉर्ट एंड स्पा' शिवलाल पब्बी और उनके सहयोगियों का है। यह पंजाब के फगवाड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या एक पर स्थित है और इसका कुल मूल्य 32.57 करोड़ रुपये है।

ईडी ने पिछले दिनों पब्बी को गिरफ्तार किया था और सभी आरोपियों के खिलाफ सितंबर में मोहाली में धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) मामलों से संबंधित विशेष अदालत के समक्ष एजेंसी द्वारा आरोप पत्र दायर किया गया था।

ईडी ने एक बयान में कहा कि एजेंसी ने नीदरलैंड सरकार द्वारा किए गए अनुरोध के आधार पर शिवलाल पब्बी और अन्य के खिलाफ धनशोधन जांच शुरू की। एजेंसी ने बयान में कहा, "... पब्बी ने अपने भारतीय सहयोगियों की मिलीभगत से तैयार किए गए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नीदरलैंड में जालसाजी की।"

आरोप है कि पब्बी नीदरलैंड में बिना परमिट या हवाला कारोबार के 'भूमिगत' बैंकिंग चलाता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED attaches resort worth Rs 32 crore in collaboration with Dutch government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे