ईडी ने पटना की रियल एस्टेट कंपनी की संपत्तियां कुर्क की

By भाषा | Updated: October 30, 2021 12:29 IST2021-10-30T12:29:38+5:302021-10-30T12:29:38+5:30

ED attaches properties of Patna real estate company | ईडी ने पटना की रियल एस्टेट कंपनी की संपत्तियां कुर्क की

ईडी ने पटना की रियल एस्टेट कंपनी की संपत्तियां कुर्क की

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर पटना की एक रियल एस्टेट कंपनी की 2.62 करोड़ रुपये की संपत्तियों को धन शोधन रोकथाम कानून के तहत कुर्क किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने यह जानकारी दी।

पाटलीपुत्र बिल्डर्स लिमिटेड के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार सिंह को एजेंसी ने सितंबर में गिरफ्तार किया था। जिन दो अचल संपत्तियों को कुर्क किया है वे झारखंड की राजधानी रांची में हैं।

ईडी ने पटना पुलिस की प्राथमिकी और आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के बाद बिल्डर समूह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोप लगाया कि सिंह और पाटलीपुत्र बिल्डर्स लिमिटेड तथा अन्य कंपनियां ‘‘धोखाधड़ी, ठगी, बेईमानी और जनता का धन हथियाने जैसे अपराधों में शामिल थीं तथा सिंह ने ‘द न्यूजपेपर्स एंड पब्लिकेशंस लिमिटेड के कर्मचारियों को दिए जाने वाले 5.82 करोड़ रुपये का गबन किया तथा इस धन का इस्तेमाल अपनी कंपनी के नाम पर संपत्तियां खरीदने के लिए किया।’’

ईडी ने आरोप लगाया कि सिंह ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत जारी किए गए सम्मनों को जानबूझकर नजरअंदाज किया और जांच में सहयोग नहीं किया। उन्होंने कहा कि यह उनकी ‘‘दुर्भावनापूर्ण’’ मंशा दर्शाती है और अत: उन्हें सात सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED attaches properties of Patna real estate company

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे