ईडी ने एनएससीएन-आईएम नेता मुइवा के सहयोगी, अन्य की संपत्ति कुर्क की

By भाषा | Updated: August 16, 2021 20:17 IST2021-08-16T20:17:38+5:302021-08-16T20:17:38+5:30

ED attaches assets of NSCN-IM leader Muivah's aide, others | ईडी ने एनएससीएन-आईएम नेता मुइवा के सहयोगी, अन्य की संपत्ति कुर्क की

ईडी ने एनएससीएन-आईएम नेता मुइवा के सहयोगी, अन्य की संपत्ति कुर्क की

प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को कहा कि उसने धन शोधन के एक मामले में एनएससीएन-आईएम नेता टी मुइवा के एक करीबी सहयोगी और अन्य की 6.88 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की है। नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (एनएससीएन-आईएम) एक प्रतिबंधित नगा संगठन है और टी मुइवा इसके महासचिव हैं। संगठन, वर्तमान में केंद्र सरकार के साथ शांति वार्ता कर रहा है। ईडी ने बैंक बचत, म्यूचुअल फंड और कुछ बीमा उत्पाद कुर्क करने के लिए धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत एक अंतरिम आदेश जारी किया था। यह संपत्ति संगठन के एक स्वयंभू कर्नल एवं कोषाध्यक्ष रायीलुंग नसारंगबे, उनकी पत्नी रूथ चवांग और अपाम मुइवा के नाम से थी, जो टी मुइवा की सचिव है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा उनके खिलाफ पिछले साल आरोपपत्र दाखिल किये जाने के बाद ईडी ने धन शोधन का मामला दर्ज किया था। ईडी ने दावा किया है कि वसूली की मोटी रकम रायीलुंग द्वारा एकत्र की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED attaches assets of NSCN-IM leader Muivah's aide, others

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे