ईडी ने धन शोधन मामले में सुशील कुमार शिंदे की बेटी-दामाद की संपति कुर्क की

By भाषा | Updated: March 15, 2021 21:47 IST2021-03-15T21:47:21+5:302021-03-15T21:47:21+5:30

ED attached property of Sushil Kumar Shinde's daughter-in-law in money laundering case | ईडी ने धन शोधन मामले में सुशील कुमार शिंदे की बेटी-दामाद की संपति कुर्क की

ईडी ने धन शोधन मामले में सुशील कुमार शिंदे की बेटी-दामाद की संपति कुर्क की

नयी दिल्ली, 15 मार्च प्रवर्तन निदेशालय ने कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन के एक मामले में पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी-दामाद की 35 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।

केन्द्रीय एजेंसी ने कहा कि धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के तहत अस्थाई रूप से कुर्क की गई संपत्तियों में ‘‘मुंबई के अंधेरी (ईस्ट) के कालेडोनिया बिल्डिंग में 10,550 वर्ग फुट की दो व्यावसायिक संपत्तियां शामिल हैं।’’

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि 35.48 करोड़ रुपये की संपत्ति व्यावसायी राज श्राफ और उनकी पत्नी प्रीति श्राफ की है।

एजेंसी सूत्रों ने बताया कि प्रीति श्राफ कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं। शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और केन्द्रीय गृह मंत्री के पद पर रह चुके हैं।

संपत्ति की कुर्की एचडीआईएल के प्रमोटर राकेश और सारंग वधावन के कथित बैंक धोखाधड़ी के संबंध की जा रही धन शोधन की जांच के सिलसिले में की गई है।

ईडी ने कहा कि वधावन बंधुओं और अन्य के खिलाफ येस बैंक से मैक स्टार मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड को मिली 200 करोड़ रुपये की राशि के गबन के सिलसिले में धन शोधन की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED attached property of Sushil Kumar Shinde's daughter-in-law in money laundering case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे