ईडी ने कोयला घोटाले के मामले में एक कंपनी की 1.2 करोड़ रु की संपत्ति कुर्क की

By भाषा | Published: February 23, 2021 08:32 PM2021-02-23T20:32:37+5:302021-02-23T20:32:37+5:30

ED attach assets worth Rs 1.2 crore to a company in coal scam case | ईडी ने कोयला घोटाले के मामले में एक कंपनी की 1.2 करोड़ रु की संपत्ति कुर्क की

ईडी ने कोयला घोटाले के मामले में एक कंपनी की 1.2 करोड़ रु की संपत्ति कुर्क की

नयी दिल्ली, 23 फरवरी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कहा कि उसने कथित कोयला घोटाले में धन शोधन की जांच के संबंध में एक कंपनी की 1.2 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति कुर्क की है।

झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटिड (जेआईपीएल) से संबंधित संपत्तियों को केंद्रीय एजेंसी ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अस्थायी तौर पर कुर्क किया है।

कंपनी के खिलाफ ईडी का मामला सीबीआई की प्राथमिकी और आरोप पत्र पर आधारित है।

ईडी ने एक बयान में बताया कि जेआईपीएल और उसके निदेशकों को एक विशेष अदालत ने 2016 में दोषी ठहराया था।

ईडी ने भी मामले में कई आरोप पत्र दायर किए हैं और अब तक 24.86 करोड़ रुपये की कीमत की संपत्ति कुर्क कर चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED attach assets worth Rs 1.2 crore to a company in coal scam case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे