ईडी ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में व्यवसायी अनूप कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया
By भाषा | Updated: January 30, 2021 19:51 IST2021-01-30T19:51:09+5:302021-01-30T19:51:09+5:30

ईडी ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में व्यवसायी अनूप कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया
नयी दिल्ली, 30 जनवरी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले से संबंधित 3,600 करोड़ रुपये से अधिक के धनशोधन मामले में व्यवसायी अनूप कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इंडिया गेट बासमती चावल वाली कंपनी केआरबीएल लिमिटेड के निदेशक गुप्ता को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के मामलों की विशेष अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी की पांच दिन की हिरासत में भेज दिया गया।
ईडी के सूत्रों ने बताया कि गुप्ता को अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में गिरफ्तार किया गया और उन पर मामले में जारी जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप है।
उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मामले में एकत्र किए गए कुछ नए सबूतों के मद्देनजर उनकी हिरासत में पूछताछ जरूरी है।
इटली स्थित फिनमेकेनिका की ब्रिटिश सहायक कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की खरीदारी में अनियमितता के आरोपों के बाद ईडी ने इस मामले में धनशोधन के मामले दर्ज किए और जांच शुरू की। भारत ने 2014 में इस सौदे को रद्द कर दिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।