संजय राउत पर ईडी की कार्रवाई बेशर्म साजिश है- उद्धव ठाकरे

By शिवेंद्र राय | Published: July 31, 2022 04:05 PM2022-07-31T16:05:24+5:302022-07-31T16:54:26+5:30

शिवसेना नेता संजय राउत पर चल रही प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को उद्धव ठाकरे ने बेशर्म साजिश कहा है। उद्धव ने इसे राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा है कि संजय राउत की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

ED action on Sanjay Raut is a shameless conspiracy Uddhav Thackeray | संजय राउत पर ईडी की कार्रवाई बेशर्म साजिश है- उद्धव ठाकरे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

Highlightsसंजय राउत पर ईडी की कार्रवाई को उद्धव ठाकरे ने बेशर्म साजिश कहाउद्धव बोले, ये डराने की कोशिश हैपात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में संजय राउत से हो रही है पूछताछ

नई दिल्ली: शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत के घर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा डाला है। ईडी की एक टीम संजय राउत से पूछताछ कर रही है जबकि दो अन्य टीमें उनके घर और अन्य ठिकानों पर तलाशी ले रही हैं। अब संजय राउत पर हो रही ईडी की कार्रवाई पर संजय उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान आया है। उद्धव ने इसे राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा है कि संजय राउत पर ईडी का कार्रवाई बेशर्म साजिश है। आगे उद्धव ठाकरे ने कहा कि ईडी की कार्रवाई महाराष्ट्र के राज्यपाल के दिए गए बयान का ही अगला हिस्सा है। उद्धव ठाकरे ने आशंका जताई कि संजय राउत की गिरफ्तारी भी हो सकती है। ईडी की टीम संजय राउत के घर पहुंचे 8 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं। प्रवर्तन निदेशालय की टीम 1000 करोड़ से ज्यादा के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में उनसे पिछले आठ घंटे से पूछताछ कर रही है।

इस मामले पर अब सियासी पारा भी गरम हो गया है। राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। एक तरफ जहां ठाकरे गुट इसे बदले और डराने की कार्रवाई बता रहा है वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि जांच एजेंसी सिर्फ अपना काम कर रही है। शिंदे ने कहा कि अगर राउत ने कुछ गलत किया ही नहीं है तो डर किस बात का है। बता दें कि 1000 करोड़ से ज्यादा के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में ईडी ने संजय राउत को 27 जुलाई को तलब किया था। लेकिन राउत अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए थे। अब ईडी की टीम उनके घर पहुंच गई है। 

इस पूरी कार्रवाई के बीच संजय राउत ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, "मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। यह मैं शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेकर कह रहा हूं। बालासाहेब ने हमें लड़ना सिखाया है। मैं शिवसेना के लिए लड़ना जारी रखूंगा।" ईडी की कार्रवाई को डराने की कोशिश बताते हुए राउत ने कहा, मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा।

Web Title: ED action on Sanjay Raut is a shameless conspiracy Uddhav Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे