इसीआर ने अपने पांच रेल मंडलों को सतर्क किया

By भाषा | Updated: September 20, 2021 22:44 IST2021-09-20T22:44:01+5:302021-09-20T22:44:01+5:30

ECR alerts its five railway divisions | इसीआर ने अपने पांच रेल मंडलों को सतर्क किया

इसीआर ने अपने पांच रेल मंडलों को सतर्क किया

हाजीपुर, 20 सितंबर पूर्व मध्य रेलवे ने दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए दो आतंकियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर अपने अंतर्गत आने वाले सभी पांच रेल मंडलों को सतर्क कर दिया है।

समस्तीपुर रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त द्वारा 18 सितंबर को इस संबंध में जारी एक पत्र की पुष्टि करते हुए पूर्व मध्य रेल (इसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने सोमवार को कहा कि ये परामर्श इसीआर के सभी पांच रेल मंडलों के लिए है ।

समस्तीपुर रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस ने दो आतंकियों को पकड़ा है जिनके पाकिस्तानी एजेन्ट होने की संभावना व्यक्त की गई है। उनकी देश के विभिन्न जगहों पर धमाके करने की मंशा है। उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर रेलवे ट्रैक तथा रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था कि आवश्यकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ECR alerts its five railway divisions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे