EC ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को भेजा कारण बताओ नोटिस, पीएम मोदी के खिलाफ बयान देने का है मामला

By रुस्तम राणा | Published: November 14, 2023 09:18 PM2023-11-14T21:18:13+5:302023-11-14T22:02:03+5:30

चुनाव आयोग ने उनसे 16 नवंबर तक बयान देने को कहा है कि एमसीसी के उल्लंघन के साथ-साथ चुनाव और दंडात्मक कानूनों के प्रावधानों के लिए उनके खिलाफ उचित कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए।

EC sent show cause notice to Congress leader Priyanka Gandhi, it is a case of giving statement against PM Modi | EC ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को भेजा कारण बताओ नोटिस, पीएम मोदी के खिलाफ बयान देने का है मामला

EC ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को भेजा कारण बताओ नोटिस, पीएम मोदी के खिलाफ बयान देने का है मामला

Highlightsचुनाव आयोग ने मंगलवार को प्रियंका गांधी वाड्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया हैचुनाव आयोग ने कांग्रेस महासचिव से 16 नवंबर तक बयान देने को कहा है कांग्रेस नेता पर आरोप है कि उन्होंने पीएम मोदी के संबंध में असत्यापित और गलत बयान दिए थे

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जब भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि मध्य प्रदेश के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में असत्यापित और गलत बयान दिए थे। चुनाव आयोग ने उनसे 16 नवंबर तक बयान देने को कहा है कि एमसीसी के उल्लंघन के साथ-साथ चुनाव और दंडात्मक कानूनों के प्रावधानों के लिए उनके खिलाफ उचित कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए। 

क्या कहा था प्रियंका गांधी ने?

चुनाव आयोग के नोटिस के मुताबिक, भाषण के वीडियो और मध्य प्रदेश के सीबीओ के माध्यम से प्राप्त ट्रांसक्रिप्ट के अनुसार, प्रियंका गांधी ने कहा था, ''मोदी जी जो यह बीएचईएल था, जिससे हमें रोजगार मिलते थे, जिससे देश आगे बढ़ रहा था, इसका आपने क्या किया, किसको दे दिया, बताएं मोदी जी किसको दे दिया, अपने बड़े-बड़े उद्योगपति मित्रों को क्यों दे दिया।''

नोटिस में चुनाव आयोग ने कहा, ''आम तौर पर जनता मानती है कि वरिष्ठ नेता, वह भी एक राष्ट्रीय पार्टी के स्टार प्रचारक की ओर से दिए गए बयान सच हैं, ऐसे में अपेक्षा की जाती है कि नेता उसकी ओर से दिए गए बयानों की जानकारी और तथ्यात्मक आधार रखता हो... ताकि मतदाताओं को गुमराह करने की कोई संभावना न रहे।''
 

Web Title: EC sent show cause notice to Congress leader Priyanka Gandhi, it is a case of giving statement against PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे