गाजीपुर लैंडफिल में आग लगने को लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम पर 40 लाख रुपये का जुर्माना
By भाषा | Updated: April 1, 2021 20:03 IST2021-04-01T20:03:21+5:302021-04-01T20:03:21+5:30

गाजीपुर लैंडफिल में आग लगने को लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम पर 40 लाख रुपये का जुर्माना
नयी दिल्ली, एक अप्रैल दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) पर यह कहते हुए 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है कि चार दिनों पहले गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगने का बड़ा कारण उसकी ‘‘लापरवाही’’ थी।
लैंडफिल साइट के कुछ हिस्से में रविवार की शाम को आग लग गई थी जिससे इलाके में प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि डीपीसीसी की एक टीम ने लैंडफिल साइट का दौरा किया और रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में कहा गया कि साइट का प्रबंधन करने वाले निगम ने वहां इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि नगर निकाय की लापरवाही आग लगने का बड़ा कारण रही, जिससे इलाके में वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया।
डीपीसीसी ने कहा कि गाजीपुर लैंडफिल साइट में पहले भी आग लगी है, जो दर्शाता है कि ‘‘ईडीएमसी ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।