गाजीपुर लैंडफिल में आग लगने को लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम पर 40 लाख रुपये का जुर्माना

By भाषा | Updated: April 1, 2021 20:03 IST2021-04-01T20:03:21+5:302021-04-01T20:03:21+5:30

East Delhi Municipal Corporation fined Rs 40 lakh for Ghazipur landfill fire | गाजीपुर लैंडफिल में आग लगने को लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम पर 40 लाख रुपये का जुर्माना

गाजीपुर लैंडफिल में आग लगने को लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम पर 40 लाख रुपये का जुर्माना

नयी दिल्ली, एक अप्रैल दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) पर यह कहते हुए 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है कि चार दिनों पहले गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगने का बड़ा कारण उसकी ‘‘लापरवाही’’ थी।

लैंडफिल साइट के कुछ हिस्से में रविवार की शाम को आग लग गई थी जिससे इलाके में प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि डीपीसीसी की एक टीम ने लैंडफिल साइट का दौरा किया और रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में कहा गया कि साइट का प्रबंधन करने वाले निगम ने वहां इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि नगर निकाय की लापरवाही आग लगने का बड़ा कारण रही, जिससे इलाके में वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया।

डीपीसीसी ने कहा कि गाजीपुर लैंडफिल साइट में पहले भी आग लगी है, जो दर्शाता है कि ‘‘ईडीएमसी ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: East Delhi Municipal Corporation fined Rs 40 lakh for Ghazipur landfill fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे