दिल्ली में भूकंप के झटके, उत्तराखंड और यूपी में भी महसूस हुए, रिक्टर स्केल पर 5.3 रही तीव्रता

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 19, 2019 07:10 PM2019-11-19T19:10:13+5:302019-11-19T20:19:46+5:30

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है। हालांकि अभी किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। दिल्ली के अलावा उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

Earthquake tremors felt in parts of Delhi | दिल्ली में भूकंप के झटके, उत्तराखंड और यूपी में भी महसूस हुए, रिक्टर स्केल पर 5.3 रही तीव्रता

भूकंप

Highlightsजानकारी के मुताबिक यह भारत-नेपाल सीमा पर भूकंप का केंद्र पाया गया।बता दें कि सोमवार को गुजरात में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

नेपाल में मंगलवार शाम 5.3 की तीव्रता का भूकम्प आया, जिसके झटके उत्तर भारत और दिल्ली के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए।

राष्ट्रीस भूकम्प विज्ञान केन्द्र के एक अधिकारी ने बताया कि शाम सात बजकर एक मिनट पर आए भूकम्प का केन्द्र नेपाल में था। जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।

दिल्ली में भूकंप के झटके 7 बजकर 01 मिनट पर महसूस हुए। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी लोगों को झटके लगे। लोग घर से बाहर निकल गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है। हालांकि अभी किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। दिल्ली के अलावा उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक यह भारत-नेपाल सीमा पर भूकंप का केंद्र पाया गया। बता दें कि सोमवार को गुजरात में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

उत्तराखंड में कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़, अल्मोडा, चंपावत और बागेश्वर सहित कई हिस्सों में मंगलवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके सुबह साढे सात बजे महसूस किये गये ।

भूकंप का केंद्र पिथौरागढ जिले में रौरा—नाचनी के पास पृथ्वी की सतह से 10 किलोमीटर नीचे था । पिथौरागढ के जिलाधिकारी वीके जोगदंडे के हवाले से केंद्र ने बताया कि भूकंप से किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है ।

आपको बता दें कि अगर भूकंप आता है तो आप आसानी से अपना बचाव कर सकते हैं। इसके लिए  मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत से तुरंत बाहर निकलें और खुले में जाएं, किसी बिल्डिंग के आसपास खड़े न हों, लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें और घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।

इसके अलावा अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो उसमें मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं। भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है।

 

Web Title: Earthquake tremors felt in parts of Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे