दिल्ली एनसीआर सहित 5 राज्यों में 6.2 की तीव्रता से भूकंप के झटके, मौसम ने ली करवट

By पल्लवी कुमारी | Published: May 9, 2018 05:34 PM2018-05-09T17:34:29+5:302018-05-09T17:34:29+5:30

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान- कज़ाखस्तान के सरहदी क्षेत्र में है।  मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के झटके शाम करीब 4.15 मिनट पर आए। 

Earthquake tremors felt in delhi Ncr including 5 state | दिल्ली एनसीआर सहित 5 राज्यों में 6.2 की तीव्रता से भूकंप के झटके, मौसम ने ली करवट

दिल्ली एनसीआर सहित 5 राज्यों में 6.2 की तीव्रता से भूकंप के झटके, मौसम ने ली करवट

नई दिल्ली , 9मई:  राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली समेत उत्तर भारत के पंजाब और हरियाणा के पांच राज्यों में  भूकंप के झटके आए। इसका केंद्र अफगानिस्तान- कज़ाखस्तान के सरहदी क्षेत्र में है।  मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के झटके शाम करीब 4.15 मिनट पर आए। 


उन्होंने कहा कि भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.2 आंकी गई है। इसका केंद्र अफगानिस्तान - कज़ाखस्तान सीमा पर है। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि किसी तरह के जान - माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में जलजले के झटके महसूस किए गए। 

बुधवार शाम दिल्ली एनसीआर में अचानक मौसम भी बदल गया, तभी करीब सवा चार बजे भूकंप के झटके से आए। दिल्ली के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी भी चली साथ ही   हल्की बारिश भी हुई है। गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में पिछले 2 दिनों से धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चल रही हैं। 

यह भी पढ़ें- बेटे को गिरवी रखने के बाद भी कर्ज नहीं चुका पाया किसान, तंग आकर उठाया ये कदम

भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान के इसकासिम से 36 किमी उत्तर पश्चिम में 111.9 किमी गहराई में था। हिमाचल के कुल्लू और शिमला और जम्मू और कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान के इस्लामाबाद समेत कई शहरों में भी झटके महसूस किए गए हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Earthquake tremors felt in delhi Ncr including 5 state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे