इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, अलर्ट जारी
By भाषा | Updated: August 18, 2018 12:47 IST2018-08-18T11:30:53+5:302018-08-18T12:47:25+5:30
Earthquake today news updates: कोस्टारिका में 6.0 तीव्रता का भूकंप वहीं इंडोनेशिया में 6.5 तीव्रता के झटके महसूस किए गए।

इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, अलर्ट जारी
पनामा सीमा के निकट दक्षिणी कोस्टारिका में भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 6.0 मापी गई। हालांकि अभी तक भूकंप से जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई। इसका अधिकेन्द्र गोल्फिटो शहर से 19 किलोमीटर उत्तर में 19 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप का झटका स्थानीय समयानुसार कल शाम 5:22 बजे महसूस किया गया।
इंडोनेशिया में कल 6.5 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि कल आए भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई। इसका केंद्र मध्य इंडोनेशिया के कम्पांगबाजो गांव में 109 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में 539 किलोमीटर की गहराई पर था।
राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने कहा कि भूकंप के झटके बडे स्तर पर महसूस किए गए। भूकंप के झटके लोम्बोक में भी महसूस किए गए, जहां इस महीने की शुरुआत में आए सात तीव्रता वाले भूकंप से 400 से अधिक लोग मारे गए थे।