भूकंप: लद्दाख के लेह में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई तीव्रता
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 30, 2021 08:04 IST2021-11-30T07:56:58+5:302021-11-30T08:04:40+5:30
एनसीएस के अनुसार, भूकंप का केन्द्र 34.10 लैटीट्यूड और 78.46 लॉन्गीट्यूड लेह लद्दाख के 81 किलोमीटर पूर्व हिस्से में रहा। यह भूकंप धरती से 10 किलोमीटर गहराई में आया था।

लेह लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं।
लेह लद्दाख में आज तड़के सुबह भूकंप के झटके लगे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, मंगलवार की सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर लेह के पूर्वी हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई। एनसीएस के अनुसार, भूकंप का केन्द्र 34.10 लैटीट्यूड और 78.46 लॉन्गीट्यूड लेह लद्दाख के 81 किलोमीटर पूर्व हिस्से में रहा। यह भूकंप धरती से 10 किलोमीटर गहराई में आया था। हालांकि भूकंप से किसी भी जानमाल के नुकसान की बात सामने नहीं आई है।
Earthquake of Magnitude:3.7, Occurred on 30-11-2021, 04:50:41 IST, Lat: 34.10 & Long: 78.46, Depth: 10 Km ,Location: 81km E of Leh, Laddakh, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/odkyZTg2aN@ndmaindia@Indiametdeptpic.twitter.com/HNFnM7KOJ5
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) November 29, 2021
इससे पहले सोमवार को तमिलनाडु के उत्तरी नगर वेल्लोर से कुछ दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई थी। यह भूकंप थट्टापरई गांव (गुड़ियट्टम तालुक) के तहत मथुरा मीनूर कोलाइमेडु में आया था। भूकंप के प्रभाव से इलाके में स्थित एक घर भी क्षतिग्रस्त हो गया था।
वहीं बीते शुक्रवार को सुबह भारत-म्यामार की सीमा पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर जिसकी तीव्रता 6.3 दर्ज की गई थी। हालांकि इस भूकंप से किसी भी जान-माल की हानि नहीं हुई थी। यूरोपियन-मेडिटेरियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) के अनुसार, भूकंप शुरूआत में बांग्लादेश के चटगाँव से 175 किलोमीटर दूर आया था जिसका असर भारत में देखा गया था। यहां पश्चिम बंगाल और मिजोरम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।