धरती की निगरानी करने वाले उपग्रह ‘ईओएस-03’ का 12 अगस्त को होगा प्रक्षेपण
By भाषा | Updated: August 9, 2021 17:47 IST2021-08-09T17:47:16+5:302021-08-09T17:47:16+5:30

धरती की निगरानी करने वाले उपग्रह ‘ईओएस-03’ का 12 अगस्त को होगा प्रक्षेपण
नयी दिल्ली, नौ अगस्त केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि धरती पर निगरानी रखने वाले उपग्रह ‘ईओएस-03’ का प्रक्षेपण 12 अगस्त को किया जाएगा।
सिंह अंतरिक्ष विभाग के प्रभारी राज्य मंत्री हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जीएसएलवी-एफ10 की मदद से 12 अगस्त को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से धरती पर निरागनी रखने वाले उपग्रह ईओएस-03 को कक्षा में स्थापित किया जाएगा।’’
पिछले सप्ताह लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सिंह ने कहा था कि जीएसएलवी (भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान)-एफ10 इस साल की तीसरी तिमाही में ईओएस-03 को प्रक्षेपित करेगा। पीएसएलवी-सी52 धरती पर नजर रखने वाले वाले एक अन्य उपग्रह ईओएस-04 को 2021 की तीसरी तिमाही में पृथ्वी की कक्षा में ले जाएगा।
सिंह ने कहा कि छोटे उपग्रहों को ले जाने के लिए प्रक्षेपण यान एसएसएलवी-डी1 इस साल की चौथी तिमाही में ईओएस-02 को कक्षा में ले जाएगा। पीएसएलवी (ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान)-सी53 भी इस साल की चौथी तिमाही में ईओएस-06 को कक्षा में ले जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।