धरती की निगरानी करने वाले उपग्रह ‘ईओएस-03’ का 12 अगस्त को होगा प्रक्षेपण

By भाषा | Updated: August 9, 2021 17:47 IST2021-08-09T17:47:16+5:302021-08-09T17:47:16+5:30

Earth observation satellite 'EOS-03' to be launched on August 12 | धरती की निगरानी करने वाले उपग्रह ‘ईओएस-03’ का 12 अगस्त को होगा प्रक्षेपण

धरती की निगरानी करने वाले उपग्रह ‘ईओएस-03’ का 12 अगस्त को होगा प्रक्षेपण

नयी दिल्ली, नौ अगस्त केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि धरती पर निगरानी रखने वाले उपग्रह ‘ईओएस-03’ का प्रक्षेपण 12 अगस्त को किया जाएगा।

सिंह अंतरिक्ष विभाग के प्रभारी राज्य मंत्री हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जीएसएलवी-एफ10 की मदद से 12 अगस्त को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से धरती पर निरागनी रखने वाले उपग्रह ईओएस-03 को कक्षा में स्थापित किया जाएगा।’’

पिछले सप्ताह लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सिंह ने कहा था कि जीएसएलवी (भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान)-एफ10 इस साल की तीसरी तिमाही में ईओएस-03 को प्रक्षेपित करेगा। पीएसएलवी-सी52 धरती पर नजर रखने वाले वाले एक अन्य उपग्रह ईओएस-04 को 2021 की तीसरी तिमाही में पृथ्वी की कक्षा में ले जाएगा।

सिंह ने कहा कि छोटे उपग्रहों को ले जाने के लिए प्रक्षेपण यान एसएसएलवी-डी1 इस साल की चौथी तिमाही में ईओएस-02 को कक्षा में ले जाएगा। पीएसएलवी (ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान)-सी53 भी इस साल की चौथी तिमाही में ईओएस-06 को कक्षा में ले जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Earth observation satellite 'EOS-03' to be launched on August 12

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे