अगर आपको भी पुराने पैसे जमा करने का है शौक तो इन सिक्कों से बन सकते हैं लखपति, जानें कैसे
By दीप्ती कुमारी | Updated: June 21, 2021 12:32 IST2021-06-21T12:27:00+5:302021-06-21T12:32:53+5:30
अगर आपके पास भी 5 और 10 के वैष्णों माता की तस्वीर वाले सिक्के है तो आप भी लखपति बन सकते हैं । इन सिक्कों की तस्वीर लेकर आपको बस इस वेबसाइट पर डालना है ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
मुंबई : अगर आपको भी पुराने सिक्के जमा करने का शौक है और आप तरह-तरह के सिक्के और नोट का जमा करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है । ऐसे पुराने पैसे आपको धनवान बना सकते हैं । बस अगर आपके पास 5 और 10 रुपए के सिक्के है , जिनपर वैष्णो देवी की तस्वीर बनी हुई तो आपका काम बन जाएगा ।
आपको बस इस एंटीक सिक्के की फोटो वेबसाइट पर डालनी होगी, जिसके बाद लोग आपके सिक्कों की बोली लगाएंगे । आपको बता दें कि इस समय पुराने नोट और सिक्कों की खरीद-बिक्री की जा रही है । अगर आपके सिक्के और नोट भी तय शर्तों के हिसाब से हैं तो आप लखपति तक बन सकते हैं ।
इसमें मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियामार्ट की वेबसाइट पर पुराने सिक्कों और नोटों की नीलामी हो रही है । इन दिनों पैसा कमाने का जरिया ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी ट्रेड कर रहा है । अगर आपके पास माता वैष्णो देवी के 5 और 10 के सिक्के हैं तो आप इनको बेचकर पैसा कमा सकते हैं ।
बता दे इन सिक्कों को साल 2002 में जारी किया गया था । हिंदू धर्म में माता वैष्णो देवी की पूजा की जाती है इसीलिए इन सिक्कों को काफी लकी माना जाता है और लोग इस तरह के सिक्कों के लिए लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं । ऐसे सिक्कों को ऑक्शन में बेचकर आप 10 लाख रुपए तक कमा सकते हैं । इसके अलावा सिक्कों की बोली के दौरान भी मोलभाव कर सकते हैं ।