गुजरात उच्च न्यायालय का ई-सेवा केंद्र दो अगस्त से होगा शुरू

By भाषा | Updated: July 31, 2021 20:06 IST2021-07-31T20:06:09+5:302021-07-31T20:06:09+5:30

e-seva center of gujarat high court will start from august 2 | गुजरात उच्च न्यायालय का ई-सेवा केंद्र दो अगस्त से होगा शुरू

गुजरात उच्च न्यायालय का ई-सेवा केंद्र दो अगस्त से होगा शुरू

अहमदाबाद, 31 जुलाई उच्चतम न्यायालय की ई-समिति के दिशानिर्देश के मुताबिक गुजरात उच्च न्यायालय ने अधिवक्ताओं, वादियों और नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अपने परिसर में ई-सेवा केंद्र स्थापित किया है। उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय की तरफ से शनिवार को यह जानकारी दी गई। यह केंद्र दो अगस्त से काम करने लगेगा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस केंद्र के जरिये उच्च न्यायालय में चल रहे किसी भी मुकदमे की स्थिति के साथ ही गुजरात की जिला अदालतों के मामलों की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें कहा गया कि मामलों की स्थिति के बारे में एक बार ई-मेल से जानकारी दिए जाने के बाद जब भी उक्त मामले में किसी तरह की प्रगति होगी तो इसकी जानकारी स्वत: ही उस ईमेल पर प्रेषित कर दी जाएगी जबतक कि मामले का पूर्ण रूप से निस्तारण नहीं हो जाता। इसमें कहा गया कि इसके अलावा याचिकाओं की ई-फाइलिंग, इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर संलग्न करने के लिये हस्ताक्षर की कागजी प्रति (हार्ड कॉपी) की स्कैनिंग और अपलोड करना, ई-फाइलिंग नंबर बनाने जैसी सुविधाएं मामूली शुल्क पर उपलब्ध होंगी।

ई-सेवा केंद्र स्टांप पेपर की ऑनलाइन खरीद में याचिकाकर्ताओं को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही आधार-आधारित डिजिटल हस्ताक्षर के लिये आवेदन की सुविधा, अदालतों का स्थान, न्यायाधीशों के अवकाश पर होने संबंधी जानकारी, मुफ्त विधिक सेवाएं प्राप्त कैसे करें आदि की जानकारी भी उपलब्ध कराएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: e-seva center of gujarat high court will start from august 2

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे