कोविड-19 के कारण द्वारकाधीश मंदिर एक स्पताह के लिए बंद

By भाषा | Updated: April 17, 2021 23:10 IST2021-04-17T23:10:25+5:302021-04-17T23:10:25+5:30

Dwarkadhish temple closed for a spate due to Kovid-19 | कोविड-19 के कारण द्वारकाधीश मंदिर एक स्पताह के लिए बंद

कोविड-19 के कारण द्वारकाधीश मंदिर एक स्पताह के लिए बंद

मथुरा, 17 अप्रैल कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर द्वारकाधीश मंदिर को एक सप्ताह के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है।

मंदिर के एक पदाधिकारी ने बताया कि मंदिर के कपाट 25 अप्रैल तक बंद रहेंगे।

हालांकि, उन्होंने बताया कि भगवान की पूजा/आरती जारी रहेगी लेकिन श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं होगी।

एक अधिकारी ने बताया कि चैत के महीने में होने वाली छठ पूजा के यमुना नदी पर होने वाले आयोजन को भी रद्द कर दिया गया है।

वृंदावन स्थित प्राचीन राधा-दामोदर मंदिर भी 25 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर के महंत ने बताया कि मंदिर को खोलने का फैसला 24 अप्रैल को लिया जाएगा।

इसके अलावा भी अन्य कई मंदिर राज्य में रविवार को 35 घंटे के लिए लागू कर्फ्यू के मद्देनजर बंद कर दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dwarkadhish temple closed for a spate due to Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे