द्वारका जिला अदालत के न्यायाधीश कामरान खान की कोविड-19 के कारण मौत

By भाषा | Updated: April 27, 2021 14:40 IST2021-04-27T14:40:54+5:302021-04-27T14:40:54+5:30

Dwarka district court judge Kamran Khan dies due to Kovid-19 | द्वारका जिला अदालत के न्यायाधीश कामरान खान की कोविड-19 के कारण मौत

द्वारका जिला अदालत के न्यायाधीश कामरान खान की कोविड-19 के कारण मौत

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल दिल्ली की एक जिला अदालत के न्यायाधीश कामरान खान की सोमवार देर रात कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। वह एक हफ्ते से वेंटीलेटर पर थे।

कामरान खान द्वारका जिला अदालत परिसर में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट थे।

द्वारका अदालत बार संघ के अध्यक्ष वकील वाई पी सिंह ने बताया कि न्यायाधीश को दस दिन पहले वेंकटेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ दिनों बाद तबीयत बिगड़ने पर वेंटीलेटर पर रखा गया।

उन्होंने कहा, ‘‘वह बहुत युवा थे, बहुत बुद्धिमान और बहुत समझदार थे। वह बहुत जल्दी चले गए।’’

सिंह ने कहा, ‘‘वह अविवाहित थे और अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। खान को दो महीने पहले साकेत अदालत से द्वारका अदालत में स्थानांतरित किया गया था।’’

बार संघ के सचिव जय सिंह यादव ने बताया कि खान को पहले मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां से छुट्टी दे दी गई। बाद में स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें अन्य अस्पताल ले जाया गया।

इससे पहले 20 अप्रैल को साकेत अदालत के 47 वर्षीय न्यायाधीश कोवई वेणुगोपाल की लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में कोविड-19 के कारण मौत हो गई थी।

साकेत बार संघ के सचिव धीर सिंह कसाना ने आरोप लगाया था कि यह घटना सरकार की तरफ से लापरवाही का नतीजा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dwarka district court judge Kamran Khan dies due to Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे