'ना बीजेपी, ना कांग्रेस, सत्ता की चाभी होगी जननायक पार्टी के पास', मतगणना शुरू होते ही दुष्यंत चौटाला का वार

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 24, 2019 08:30 IST2019-10-24T08:30:16+5:302019-10-24T08:30:16+5:30

हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019: राज्य की 90 विधानसभा क्षेत्रों में 21 अक्टूबर को चुनाव हुए थे। हरियाणा में सोमवार को 68 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया था

Dushyant Chautala says BJP Congress not cross 40 seat JJP will win | 'ना बीजेपी, ना कांग्रेस, सत्ता की चाभी होगी जननायक पार्टी के पास', मतगणना शुरू होते ही दुष्यंत चौटाला का वार

'ना बीजेपी, ना कांग्रेस, सत्ता की चाभी होगी जननायक पार्टी के पास', मतगणना शुरू होते ही दुष्यंत चौटाला का वार

Highlightsएग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। यहां पर त्रिशंकु विधानसभा के संकेत मिल रहे हैं। चुनाव मैदान में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला और इनेलो के नेता अभय सिंह चौटाला शामिल हैं। 

हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 के आज (24 अक्टूबर) नतीजे आ जाएंगे। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गए हैं। मतगणना के शुरू होते ही जननायक जनता पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस पर निशाना साधा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि ना कांग्रेस और ना ही बीजेपी 40 सीटों पर जीत पाएगी। इस बार सत्ता की चाभी जननायक जनता पार्टी के हाथ में ही होगी। राज्य के 90 विधानसभा क्षेत्रों में 21 अक्टूबर को चुनाव हुए थे। हरियाणा में सोमवार को 68 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया था जो 2014 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में कुछ कम था। उस वर्ष 76.54 प्रतिशत मतदान हुआ था।

चुनाव मैदान में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला और इनेलो के नेता अभय सिंह चौटाला शामिल हैं। 

हरियाणा विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के इशारे 

एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। यहां पर त्रिशंकु विधानसभा के संकेत मिल रहे हैं। बीजेपी को 32 से 44 सीट, कांग्रेस को 30 से 42 सीट मिल सकती है। वोट शेयर की भी बात करें तो बीजेपी और कांग्रेस में ज्यादा अंतर नहीं है। बीजेपी को 33 फीसदी तो कांग्रेस को 32 फीसदी वोट मिल रहा है। 

2014 के विधानसभा चुनाव के नतीजे 

वर्ष 2014 में भाजपा ने 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी और कांग्रेस को 15 सीटें मिली थी। इंडियन नेशनल लोकदल ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी और बहुजन समाज पार्टी तथा शिरोमणि अकाली दल को एक-एक सीट मिली थी। पांच निर्दलीय थे। 

Web Title: Dushyant Chautala says BJP Congress not cross 40 seat JJP will win

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे