MP Taja News: लॉकडाउन के दौरान कुछ परिवारों को किया घर के अंदर बंद, निर्देशों का कर रहे थे उल्लघंन

By प्रिया कुमारी | Published: April 10, 2020 02:33 PM2020-04-10T14:33:57+5:302020-04-10T14:33:57+5:30

मध्य प्रदेश में कुछ परिवारों घर में बंद कर दिया गया क्योंकि वह निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे। इस बात पर कांग्रेस विधायक ने आलोचना करते हुए कहा कि प्रशासन का निर्णय अमानवीय है।

During lockdown, in MP some families locked in house violated there instructions | MP Taja News: लॉकडाउन के दौरान कुछ परिवारों को किया घर के अंदर बंद, निर्देशों का कर रहे थे उल्लघंन

लॉकडाउन के दौरान एमपी में कुछ परिवारों को किया गया घर के अंदर बंद (photo-social media)

Highlightsमध्य प्रदेश में कुछ परिवारों घर में बंद कर दिया गया क्योंकि वह निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे।इस कदम से कांग्रेस विधायक ने प्रशासन का आलोचना की है।

इस समय पूरे देश में लॉकडाउन है और लोगों को घर से निकलने की मनाही है। लेकिन तालाबंदी के दौरान मध्य प्रदेश के कुछ परिवारों को घर में बंद कर ताला लगाना पड़ा। क्योंकि वह लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन कर रहे थे। एमपी के अधिकारियों के अनुसार भोपाल से 344 किलोमीटर छतरपुर जिले के दो जगहों खजुराहो और राजनगर में कदम उठाए गए। जिला प्रशासन ने 47 परिवारों को उनके घरों के अंदर बंद कर दिया है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इस बात पर छतरपुर के कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी ने ओलोचना करते हुए कहा प्रशासन का निर्णय अमानवीय है। प्रशासन ने लोगों में जागरूकता पैदा करने के बजाय आतंक फैला रहे हैं। इस तरह के कठोर कदम उठाने से पहले जनप्रतिनिधियों के बारे में सोचना चाहिए।

इलाके के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम), स्वामनिल वानखेड़े ने कहा कि कुछ परिवार निर्देशों का पालन करने में प्रशासन की मदद नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कदम केवल उन व्यक्तियों के लिए उठाया गया था जो 30 मार्च के बाद जिले से बाहर चले गए थे और ग्वालियर, भोपाल, कानपुर, इलाहाबाद, दिल्ली और अन्य स्थानों के अस्पतालों में अपना इलाज करवाकर वापस आ गए थे। हमने पहले कोई ताला नहीं लगाया था, लेकिन हमने देखा कि पिछले दो दिनों में उनमें से कई बाहर घूम रहे हैं। नियमों का पालन करने पर उनके लिए ये कड़े कदम उठाए गए हैं। 

वानखेड़े ने कहा, उन्हें तालाबंद करने के साथ-साथ हमने उन्हें आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए फोन नंबर दिए हैं। हमने उन्हें जरूरत पड़ने पर 'आपातकालीन फोन नंबर' भी प्रदान किए हैं। पटवारी संबंधित और नगर परिषद के कर्मचारी हर दिन सुबह और शाम इन घरों में जाते हैं। उनकी जरूरतों का ख्याल रखा जा रहा है। 

छतरपुर के जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने कहा यदि वे प्रशासन के साथ सहयोग करने और अपने घरों में रहने की अवधि के दौरान तैयार हैं तो हम ताले को हटा देंगे।

Web Title: During lockdown, in MP some families locked in house violated there instructions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे