डंपर और डीसीएम की टक्‍कर में तीन की मौत, दर्जन भर घायल

By भाषा | Updated: January 2, 2021 00:29 IST2021-01-02T00:29:15+5:302021-01-02T00:29:15+5:30

Dumper and DCM collided with three dead, a dozen injured | डंपर और डीसीएम की टक्‍कर में तीन की मौत, दर्जन भर घायल

डंपर और डीसीएम की टक्‍कर में तीन की मौत, दर्जन भर घायल

इटावा (उप्र) एक जनवरी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र अन्‍तर्गत आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर शुक्रवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में तीन व्‍यक्तियों की मौत हो गई जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गये।

जिले के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि ऊसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे चैनल 132 पर घने कोहरे के दौरान गलत दिशा में जा रहे बालू से भरे डंपर से राजस्थान से आ रही डीसीएम (छोटा ट्रक) की टक्कर हो गयी ।

उन्‍होंने बताया कि घने कोहरे में आगे दिखाई न पड़ने से आठ चौपहिया वाहन टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गए।

पुलिस के अनुसार इस हादसे में हीरालाल मीणा (24) और ढोलू मीणा (19) की मौत हो गयी । दोनों दौसा जिले के रहने वाले थे । एक अन्य शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है ।

उन्होंने बताया कि घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों को पीजीआई सैफई में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dumper and DCM collided with three dead, a dozen injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे