डीयूके के प्रोफेसर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की सूची में शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल

By भाषा | Updated: October 26, 2021 12:43 IST2021-10-26T12:43:24+5:302021-10-26T12:43:24+5:30

DUK professor in top two percent of Stanford University scientists | डीयूके के प्रोफेसर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की सूची में शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल

डीयूके के प्रोफेसर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की सूची में शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल

तिरुवनंतपुरम, 26 अक्टूबर केरल डिजिटल विश्वविद्यालय के एसोसिएट डीन (अकादमिक) एलेक्स पी जेम्स को दुनिया में शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है।

यहां जारी एक बयान में कहा गया कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और नीदरलैंड की एक प्रकाशन कंपनी एलसेवियर बी.वी. द्वारा तैयार सूची में डॉ जेम्स का नाम भी शामिल है।

बयान में कहा गया है कि केरल डिजिटल विश्वविद्यालय के अध्ययन बोर्ड के छह सदस्य भी शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हैं। बयान के अनुसार वैज्ञानिकों के कॅरियर की अवधि के आधार पर जुटाए गए आंकड़े और एक वर्ष में उनके प्रभाव के आधार पर स्टैनफोर्ड-एलसेवियर द्वारा तैयार सूची में डॉ जेम्स को दो सूची में जगह दी गई है।

एकल-वर्ष के प्रभाव के आधार पर उन्हें दुनिया में 1,059,029 वैज्ञानिकों में 294वां स्थान और इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भारत में 8वें स्थान पर रखा गया है। डॉ जेम्स के अलावा डीयूके के अध्ययन बोर्ड के सदस्य, मिलान विश्वविद्यालय के डॉ विन्सेन्जो पियूरी, आईआईटी खड़गपुर के डॉ सुदीप मिश्रा, भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता के डॉ स्वागतम दास, मशीन इंटेलिजेंस रिसर्च लैब्स के डॉ अजित अब्राहम, एनआईआईएसटी के चेरुमुट्टाथु के डॉ सुरेश एच, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के डॉ सुधाकर सी रेड्डी सूची में शामिल हैं।

बयान के मुताबिक इनमें से डॉ जेम्स, डॉ मिश्रा, डॉ दास और डॉ अब्राहम दुनिया में शीर्ष 0.5 प्रतिशत में शामिल हैं। डॉ जेम्स के अनुसंधानिक विशेषज्ञता क्षेत्रों में एआई हार्डवेयर, न्यूरोमॉर्फिक वीएलएसआई, इंटेलिजेंट इमेजिंग और मशीन लर्निंग और एनालॉग इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं।

वह कोच्चि के मकर गांव के प्रभारी प्रोफेसर और डीयूके के तहत इंटेलिजेंट आईओटी सेंसर में उत्कृष्टता केंद्र के मुख्य अन्वेषक हैं। बयान में कहा गया है कि डॉ. जेम्स आईईईई केरल सेक्शन सर्किट्स एंड सिस्टम्स सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष हैं और ब्रिटिश कंप्यूटर सोसाइटी और इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के फेलो हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DUK professor in top two percent of Stanford University scientists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे