कोविड-19 संबंधी हालात के चलते बंगाल के स्कूलों में 20 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे ग्रीष्मकालीन अवकाश

By भाषा | Published: April 19, 2021 02:02 PM2021-04-19T14:02:29+5:302021-04-19T14:02:29+5:30

Due to the situation related to Kovid-19, summer schools will start in Bengal schools from April 20 | कोविड-19 संबंधी हालात के चलते बंगाल के स्कूलों में 20 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे ग्रीष्मकालीन अवकाश

कोविड-19 संबंधी हालात के चलते बंगाल के स्कूलों में 20 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे ग्रीष्मकालीन अवकाश

कोलकाता, 19 अप्रैल पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से सोमवार को कहा गया कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे।

आमतौर पर ग्रीष्मकालीन अवकाश मई के पहले हफ्ते से शुरू होते हैं।

राज्य सरकार के एक मंत्री ने कहा, ‘‘(सरकारी और वित्तपोषित स्कूलों में) नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं की कक्षाएं मध्य फरवरी से आरंभ हुईं थी लेकिन कोविड-19 संबंधी हालात को देखते हुए हम समय पूर्व ग्रीष्मकालीन अवकाश करने पर मजबूर हैं। शिक्षा विभाग इस बाबत आवश्यक अधिसूचना आज जारी करेगा।’’

उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों से भी यही करने का अनुरोध किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Due to the situation related to Kovid-19, summer schools will start in Bengal schools from April 20

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे